कोरोना को रोकने में चिकित्सा कर्मियों ने मानवता की मिसाल कायम की: पाठक

कोरोना को रोकने में चिकित्सा कर्मियों ने मानवता की मिसाल कायम की: पाठक
Corona warriors

भीलवाड़ा। मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के निर्देशानुसार जिले भर में  सभी सरकारी  हॉस्पिटल के डॉक्टर नर्सिंग कर्मियों का भाजपा ने सम्मान किया। इसी क्रम में भाजपा शास्त्री मण्डल द्वारा मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने सभी कोरोना फाइटर्स नर्सिंगकर्मी का सम्मान किया गया। मोदी सरकार के गौरवपूर्ण 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा शास्त्री मण्डल द्वारा कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान जोखीम में डाल कर भी नर्सिंगकर्मी दिनरात सेवा में लगे हुए है, इस सेवा को प्रोत्साहित करने को लेकर एक कार्यक्रम वार्ड नम्बर 42 व 29 में  शास्त्रीनगर व काशीपुरी पी एच सी सेंटर पर डॉक्टर नर्सिंगकर्मियों  को माल्यार्पण कर  शॉल ओढ़ाकर श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी, मण्डल अध्यक्ष किशोर सोनी,  पार्षद लक्ष्मी सेन के सानिध्य मे  सम्मान किया गया। इस दौरान मंडल महामंत्री राहुल सोनी, सुनीता कटारिया, लक्ष्मीनारायण डिडवानिया, मुकेश सेन, गोविंद  सोडाणी, वीरेंद्र  मेहता, ज्ञानेंद्र  सिंह चौधरी, जगमोहन चौधरी, प्रमोद  सिंघवी, दिनेश जैन, विक्रम  चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।