साहू समाज नगरी ने किया कर्मा माता चौक व कर्मा माता गौरव पथ की मांग...




नगरी.... नगर पंचायत नगरी में साहू समाज बाहुल्य है एवं नगर पंचायत चुनाव में साहू समाज का पूर्ण योगदान रहता है। नगर पंचायत बनने के बाद वार्डों का नामकरण हुआ है, किंतु अभी भी बहुत से चौक चौराहे नाम के लिए तरस रहे हैं....
साहू समाज नगरी की बैठक में प्रस्ताव पास करके मुख्य नगर पंचायत नगरी के नाम से नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अराधना शुक्ला जी को नगरी नगर में कर्मा माता चौक का नामकरण करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। साहू समाज ने कहा की सबसे उपयुक्त गांधी बाल उद्यान के सामने बरगद चौक है जिसका आज तक नामकरण नहीं हुआ उसी का नाम कर्मा माता चौक के नाम से प्रस्ताव पास कर नगर पंचायत में नामकरण किया जाए। आवेदन की प्रतिलिपि विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम से भी दिया गया...
कार्यक्रम में नगर साहू समाज अध्यक्ष ईश्वरलाल साहू, सचिव ज्वाला प्रसाद साहू, सह सचिव हरीश सारवां, तहसील साहू समाज संरक्षक सहदेव साहू, परीक्षेत्र साहू समाज संरक्षक रामगोपाल साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष राजकुमार साहू, एल्डरमेन पेमन स्वर्णबेर के साथ सुरेश कुमार साहू, वीर कुमार साहू, बृजलाल साहू, भरत साहू, सुरेश कुमार साहू, गौतम चंद साहू, रमतूला बाई साहू, कीर्ति लता साहू, फूलबाई साहू, दिनेश कुमार साहू, सोनसाय साहू, बीना राम साहू, जोहन साहू, देवेंद्र साहू, नोहर साहू, बासु साहू, शिवकुमार साहू, पंचम साहू, बसन्त साहू, दुजराम साहू, तोरन साहू, रिपुदमन साहू, संतोष साहू एव अनेक सामाजिक जन थे।