CG:छेड़छाड़ करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार…आरोपी युवक अनिल कुमार ठाकुर ब्रांच मैनेजर ....साजा पुलिस ने किये गिरफ्तार




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:प्रार्थीया ने थाना साजा में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 03.05.2023 के रात्रि करीबन 10 बजे अनिल कुमार ठाकुर ब्रांच मैनेजर साजा अपने मकान साजा में जबरदस्ती प्रार्थीया को बेईज्जती करने के नियत से हाथ बाह को पकड कर छेडछाड करने पर अपनी ईज्जत बचाने के लिए किसी तरह उसके घर से बाहर निकलने कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 354 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण में विवेचना के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना साजा स्टाफ द्वारा आरोपी अनिल कुमार ठाकुर को दिनांक 25.05.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।
*आरोपी –1. अनिल कुमार ठाकुर पिता स्वं. केशव ठाकुर उम्र 36 साल ।*