अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने किया सुखराम नागे महाविद्यालय छिपली में किया गया पौधारोपण...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने किया सुखराम नागे महाविद्यालय छिपली में किया गया पौधारोपण...

नगरी..

4 सितंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगरी इकाई द्वारा शासकीय सुखराम महाविद्यालय छिपली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगरी इकाई के S F D कार्य के तहत एस एफ डी प्रमुख प्रशांत साहू के नेतृत्व में विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा आज छायादार फलदार पौधे का रोपण किया गया जिस में उपस्थित थे

नगर मंत्री दीपांशु दुबे नगर सह मंत्री यश नाग पूजा राजपूत निखिल नेताम एस एफ डी (SFD) प्रमुख प्रशांत साहू प्रवीण भट्ट महिमा निषाद मुस्कान लहौरिया यश जैन संचेती एवं समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित थे वही नगर मंत्री दीपांशु दुबे ने कहा कि आज पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हम सभी को मिलकर वृक्षारोपण कर वातावरण को शुद्ध करने की शपथ लेनी चाहिए