तुरेनार अमृत दूध डेयरी सहकारी संस्था को उप पंजीयन सील क्यों किया ?... पकड़ से बाहर अपराधी - अश्वनी कुमार कौशिक...

तुरेनार अमृत दूध डेयरी सहकारी संस्था को उप पंजीयन सील क्यों किया ?... पकड़ से बाहर अपराधी - अश्वनी कुमार कौशिक...
तुरेनार अमृत दूध डेयरी सहकारी संस्था को उप पंजीयन सील क्यों किया ?... पकड़ से बाहर अपराधी - अश्वनी कुमार कौशिक...

जगदलपुर अमृत दूध डेयरी सहकारी संस्था तुरेनार को उप पंजीयन सील क्यों किया ❓ अपराधी पकड़ से बाहर - अश्वनी कुमार कौशिक।

 पुलिस अधीक्षक को प्रबंधक कौशल्य साहू आवेदन पत्र दिया,बिना सदस्यों के बयान की अपराधी को बचाया गया।

जगदलपुर।  ज्ञात हो किअमृत दूध डेयरी सहकारी संस्था तुरेनार को उप पंजीयन द्वारा  सील क्यों किया❓, अपराधी पकड़ से बाहर, संस्था पुलिस पेट्रोल पंप के बाजू संचालित थी, जिसे वर्ष 2019 में उप पंजीयन अधिकारी  सहकारी संस्था जगदलपुर द्वारा सील कर दिया गया है उसके पश्चात राजेंद्र अग्निहोत्री प्रबंधक की 28/4 /2021 मृत्यु होने के बाद उनके रिश्ते निलेश कुमार शुक्ला द्वारा अमृत दूध सहकारी संस्था के सदस्यों के संस्था में उपलब्ध बैंकिंग चेको मात्रा हस्ताक्षर युक्त सभी कॉलम खाली थे जिसे "अधिवक्ता निलेश कुमार शुक्ला ने सभी कालम भरकर बैंकों के चेकों का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया गया है निलेश कुमार शुक्ला द्वारा" शपथ पत्र भर के प्रस्तुत किया गया है।

यह सभी चेको मुझे सदस्यों ने दिया है जबकि संस्था में उपलब्ध चाकू का प्रबंधक राजेंद्र अग्निहोत्री की मृत्यु के पश्चात उपयोग करते हुए न्यायालय में " झूठा शपथ पत्र "देना जिसका अपराधिक मामला संज्ञान में लेती भी दर्ज किया जाना चाहिए प्रमाणित प्रतियां न्यायालय की प्रस्तुत की जा रही है,सदस्यों ने पुलिस थानों में दर्ज किया जा चुका है।

जांच कर अपराधिक मामला दर्ज किया जाना आवश्यक हो गया इसी प्रकार शासन द्वारा संचालित संस्था बंद होती रहेगी , और "खनिज निधि" से संचालित योजनाएं बंद होती रहेगी ,कार्रवाई नहीं हो पाएगी, छत्तीसगढ़ शासन समिति गठित करके "खनिज निधि" राशि का दुरुपयोग करने के मामले का अपराध कायम करें तभी  "तुरेनार ग्रामीण औद्योगिक पार्क" हुए कार्यों से जनता को लाभ पहुंचाया जा सकता है।