मृतक छात्र के परिवार को 5 लाख रुपए मुवाबजा वा अधीक्षक पर कार्यवाही करने दिलीप पेद्दी जिला मंत्री भाजपा ने सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग सुकमा को सौंपा ज्ञापन

मृतक छात्र के परिवार को 5 लाख रुपए मुवाबजा वा अधीक्षक पर कार्यवाही करने दिलीप पेद्दी जिला मंत्री भाजपा ने सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग सुकमा को सौंपा ज्ञापन

सुकमा -सुकमा ब्लॉक अंतर्गत बालक आश्रम मुतोड़ी में हुई 15.11.2021 को आदिवासी छात्र की मौत के जिम्मेदार अधीक्षक मंगलू राम नाग पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है ।

भविष्य में कोई भी अधिक्षक छात्र छात्राओं को लेकर लापरवाही न कर सके इस हेतु बालक आश्राम मुतोडी के अधिक्षक मंगल राम नाग पर तत्काल उचित कार्यवाही करते हुए छात्र लोकेश कलमू के परिजनों को 5 लाख ( पाँच लाख रूपये ) मुवावजा देने की मांग करते हुए करते हुए दिलीप पेद्दी जिला मंत्री भाजपा जिला सुकमा ने सुकमा कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सुकमा को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान दिलीप पेद्दी, श्रीमती समल यादव, अजय सोढ़ी, हूंगा सोढ़ी,सोमारू यादव,श्रीमती सरिता,हेमकांती सोढ़ी, सभी मौजूद थे।