धमतरी ब्रेकिंग : धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली गिरी पुल से नीचे.....150 बोरा धान खराब...




छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबरें निकल के आ रही है....मिली जानकारी के मुताबिक कसावही गांव में धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली पुल से नीचे जा गिरी.... इस हादसे में 150 बोरा धान भींग कर खराब हो गया. पुलिस ने बताया कि किसान धान बेचने के लिए सोसायटी ले जा रहा था......फ़िलहाल हादसे में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है....,.वही ट्रैक्टर ट्राली को पुल से निकालने की कवायद जारी है.