वृक्षित फाउंडेशन द्वारा वार्ड में की साफ-सफाई, स्वच्छता के लिए किया जागरूक



भीलवाड़ा। वृक्षित फाउंडेशन द्वारा वार्ड नम्बर 18 (गाँधीनगर) में अंजुमन मदरसे और गुप्ता हॉस्पिटल के बीच मौजूद कचरे को साफ किया गया और स्थानीय निवासियों में स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। संस्थान अध्यक्ष गौरव शाह ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड नंबर 18 के पार्षद अज़हर खान के साथ हारून क़ाज़ी, शादाब खान मोहम्मद कैफ, मोहम्मद असलम एवं वृक्षित फाउंडेशन से भावेश सोनी, कमलेश मंडपा, नागेन्द्र सिंह, केतन सोनी, विकास कुमार, शशांक, दिव्यांशु वर्मा, केशव, शुभम वैष्णव, आशीष मिश्रा, अन्नू भारती आदि उपस्थित थे। इस्लामिया मदरसे की कमेटी के जागीरदार कुरैशी, जनाब अब्दुल रहीम, भूरा कुरैशी, वक़ील कुरैशी ने मौके पर मौजूद फाउंडेशन के सभी सदस्यों को माला पहनाकर शुक्रिया अदा किया एवं उनके इस कार्य के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। जगह को निरंतर साफ रखने की जिम्मेदारी मदरसे कमिटी एवं पार्षद द्वारा संभाली जाएगी।