हम रोज बस्तर की समस्याओं को प्रशासन और लोगों के सामने ला रहे हैं यहां आंख खोल देने वाला है -- नवनीत

हम रोज बस्तर की समस्याओं को प्रशासन और लोगों के सामने ला रहे हैं यहां आंख खोल देने वाला है -- नवनीत
हम रोज बस्तर की समस्याओं को प्रशासन और लोगों के सामने ला रहे हैं यहां आंख खोल देने वाला है -- नवनीत

हम रोज बस्तर की समस्याओं को प्रशासन और लोगों के सामने ला रहे हैं यहां आंख खोल देने वाला है -- नवनीत

बस्तर के बेटा पहुंचे जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के चिलकुटी ग्राम और वहाँ लगाया  जनचौपाल

जगदलपुर। बस्तर के बेटा पहुंचे जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के चिलकुटी ग्राम और वहाँ लगाया  जनचौपाल जहां ग्रामीणों के साथ खुलकर बात हुई ।ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं को सामने रखा जिसे मुक्ति मोर्चा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद  ने गंभीरता से सुनी।  उक्त जानकारी देते हुए अजय बघेल ,डेनिश राज ,धनसिंग बघेल ,ओम मरकाम ने सँयुक्त रुप से बताया कि ग्रामीणों ने उत्साह के साथ  जनचौपाल में हिस्सा लिया।

जारी विज्ञप्ति में  मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस के उक्त नेताओं ने कहा कि आदरणीय आदरणीय श्री नवनीत चांद जी के नेतृत्व में बस्तर के गांव गांव में लगाया जा रहे जन चौपाल को ग्रामीण आदिवासियों का जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है  इससे बस्तर में  जागरुकता आई  है जो छत्तीसगढ़ गठन के पहले बस्तर में कभी नहीं देखी गई।

नोनी चांद ने नवनीत चांद ने विजन चौपाल में कहा कि मुक्ति मोर्चा अजंता कांग्रेस बिस्तर में सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित संकल्पित हमारा काम यथासंभव बस्तर में जन जागरूकता के साथ विकास इससे पहले तक भाजपा कांग्रेस ने क्या किया यह दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है हम रोज बस्तर की समस्याओं को प्रशासन और लोगों के सामने ला रहे हैं यहां आंख खोल देने वाला है पर नौटंकी का आलम देखिए कांग्रेसी विधायक विकास की बात कर रहे हैं बड़े शर्म की बात है भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है जमीन से पार्टी गायब है  भ्रष्टाचार व्याप्त है और बस्तर में विकास गायब है परंतु हमारी लड़ाई जनता के साथ मिलकर जारी रहेगी सच का नगाड़ा सोने वालों की कान में बजाते रहेंगे

इस अवसर पर  अजय बघेल,संतु मौर्य,ओम मरकाम,डेनिस राज, धन सिंग बघेल एवं बहुतायत की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।