विकास कार्यों को लेकर तोकापाल ब्लॉक अंतर्गत सालेपाल 2 के पंच सरपंच ग्रामीणों ने जनता कांग्रेस सेवा मुक्ति मोर्चा के साथ सौंपा ज्ञापन

विकास कार्यों को लेकर तोकापाल ब्लॉक अंतर्गत सालेपाल 2 के पंच सरपंच ग्रामीणों ने जनता कांग्रेस सेवा मुक्ति मोर्चा के साथ सौंपा ज्ञापन
विकास कार्यों को लेकर तोकापाल ब्लॉक अंतर्गत सालेपाल 2 के पंच सरपंच ग्रामीणों ने जनता कांग्रेस सेवा मुक्ति मोर्चा के साथ सौंपा ज्ञापन

विकास कार्यों को लेकर तोकापाल ब्लॉक अंतर्गत सालेपाल 2 के पंच सरपंच ग्रामीणों ने जनता कांग्रेस सेवा मुक्ति मोर्चा के साथ सौंपा ज्ञापन

विकास कार्यों के लिए जनप्रतिनिधि मांगते हैं कमीशन व ग्रामीण झरिया का पानी पीने में मजबूर - नवनीत


जगदलपुर :- चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के तोकापाल ब्लॉक अंतर्गत सालेपाल 2 में पेयजल व सीसी सड़क,मुरुमी मार्ग निर्माण कार्यों को लेकर पंच सरपंच ग्रामीणों सहित बस्तर जिला जनता कांग्रेस एवं मुक्ति मोर्चा नेता एवं पदाधिकारियों द्वारा जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।

इस अवसर पर मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस  नेता नवनीत चांद ने कहा  कि गांव में कोई विकास नहीं पहुंचा है वहां के लोगों का कहना है कि विकास के लिए जनप्रतिनिधि कमीशन की बात करते हैं डीएमएफ राशि पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि राशि मद को लेकर बंदरबांट हो रहा है उन्होंने कहा कि अगर गांव में उक्त मांगों को पूर्ति नहीं होता है तो सड़क पर आंदोलन होगा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भरत कश्यप, सालेपाल2 सरपंच सायबो पोयामी, मनोज साहू,ओम मरकाम,ऊके नाग,कमल बघेल, जोगा मुचाकी,लख्खू माड़वी,मासा माड़वी,हांदो,राजू मण्डावी,सन्तो पोड़ियामी, सुदरू, सम्पत करटामी,बामन माड़वी,रामा पोयामी,राजू पोड़ियामी,सावन पोयामी,गोंचू सहित सैंकड़ों ग्रामवासियों उपस्थित थे।