राष्ट्रीय संयोजक कमलेश सिंह ने नेशनल एनवायरनमेंट कंजर्वेसन फोरम की बैठक दिल्ली में की आहूत।




नया भारत //✍️सितेश सिरदार
विश्व की आज सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण पर बढ़ती संकट है। जिसके संरक्षण के लिए लगातार सरकार और देश के पर्यावरण क्षेत्र में कार्य कर रहे सामाजिक संगठन और पर्यावरण योद्धा लगातार प्रयासरत हैं। श्री कमलेश कुमार सिंह अध्यक्ष उद्घोष फाउंडेशन ने बताया कि गत दिनों बकस्वाहा जंगल बचाने के क्रम में 17 राज्यों से आए प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने आपसी समन्वय स्थापित करते हुए *नेशनल एनवायरनमेंट कंजर्वेसन फोरम* का गठन किया है जिसके तहत देश के विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त पर्यावरण समस्या को इस मंच से एक देश एक मंच और एक आवाज दिया जाएगा।
नेशनल एनवायरनमेंट कंजर्वेसन फोरम के पहली *कार्यकारिणी की बैठक दिनाँक 11,12,13 सितंबर 2021 को दिल्ली के भारतीय आदिम जाति सेवक संघ, अम्बेडकर मार्ग नई दिल्ली* में रखी गई है। जिसके तहत झारखण्ड से राष्ट्रीय संयोजक श्री कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड से श्री गुलाबचंद, बिहार से श्री संजय कुमार बबलू, श्री राजीव गौतम, सान्तवना भारती, छतीसगढ़ से श्री सुरेंद्र साहू, उत्तर प्रदेश से श्री नवीन दीक्षित, मध्यप्रदेश से श्री चौधरी भूपेंद्र सिंह, महाराष्ट्र से श्री कैलाश गायकवाड़, श्री महेंद्र घाघरे, अर्चना मंडवेकर, हरियाणा से श्री संदीप कुमार, श्री राकेश विश्नोई, राजस्थान से श्री धर्मपाल कुमार, आसाम से मनिरा बेग, उड़ीसा से श्री श्याम सुंदर गुप्ता, उत्तराखण्ड से सुमन गिरी, दिल्ली से श्री शुशील खन्ना, श्री धर्मेंद्र कुमार, श्रीमती रम्भा जी, चेन्नई से वेंकयी जी एवं अन्य लोगों का आगमन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत देश के सभी प्रान्तों में कार्यरत सामाजिक और पर्यावरण प्रेमियों को जोड़ा जाएगा और नदी, पहाड़, जंगल, विलुप्त हो रहे पशु - पक्षी इत्यादि के संरक्षण का कार्य करेगी । इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रथम दिन दिनाँक 11/09/21 को फोरम के कार्यकारिणी की बैठक होगी तथा उसके विस्तार और अन्य कार्यो की चर्चा की जाएगी। द्वितीय दिन दिनाँक 12/09/21 को दिल्ली प्रदेश के समाजसेवी संगठनों के साथ सामूहिक बैठक और दिल्ली के कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम होगा। तृतीय दिन दिनाँक 13/09/21 को आगन्तुक सभी पर्यावरण योद्धाओ के साथ बैठक कर अगली बैठक तक का कार्य दिया जाएगा। जिसे निष्पादित करना सबकी जिम्मेदारी होगी। तय कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय वन मंत्री से भेंट कर वर्तमान पर्यावरण समस्या पर वार्ता और इसके निष्पादन पर वार्ता किया जाएगा। यह जानकारी छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू ने देते हूं बताया है कि इस बैठक में पुरे भारतवर्ष के चुने हुए एनजीओ के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं जो पर्यावरण संरक्षण पर काम कर रहे हैं।