विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय महिला खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।




नयाभारत ✍️सितेश सिरदार
महिला सशक्तिकरण को लेकर समाज एवं देश में अनेक प्रयास किया जा रहा है वर्तमान में महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए कई गतिविधियां प्रदेश में संचालित है इसी तारतम्य में महिला दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उदयपुर विकासखंड के उदयपुर स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित किया गया जिसमें 200 मीटर दौड़, ऊंची कूद ,लंबी कूद, भाला फेंक ,गोला फेंक ,तवा फेक, कबड्डी ,100 मीटर दौड़ ,400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, रस्साकशी, 15सौ मीटर दौड़, और 3000 मीटर दौड़ का प्रतियोगिता क्षेत्र से आए हुए बच्चों एवं महिलाओं के माध्यम से किया गया इस प्रतियोगिता में विकासखंड क्षेत्र के अनेक महाविद्यालयों उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं के द्वारा इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा क्षेत्र की छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया तथा इस प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ पर प्रथम पुरस्कार सुखवन्ती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांडंगांव, द्वितीय स्थान कल्पना सिंह भियन्ति स्कूल झिरमिटी, तृतीय स्थान फूलमती शासकीय महाविद्यालय उदयपुर,
ऊंची कूद में प्रथम स्थान पूर्णिमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर, द्वितीय स्थान अतियारों सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांडंगांव, तृतीय फूलमती शासकीय महाविद्यालय उदयपुर,
लंबी कूद में प्रथम स्थान सुखवंती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांडंगांव, द्वितीय स्थान फूलमती शासकीय महाविद्यालय उदयपुर, तृतीय स्थान जमिला भियन्ति झिरमिटी, वहीं भाला फेंक में प्रथम स्थान पूर्णिमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर, द्वितीय स्थान ललिता कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर, तृतीय स्थान अनीता कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर, गोला फेंक में प्रथम स्थान दुर्गा हाई स्कूल लक्ष्मणगढ़, द्वितीय स्थान अतियारों उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांडंगांव, तृतीय फूलमती शासकीय महाविद्यालय उदयपुर, तवा फेंक में एक प्रथम स्थान अतियारों उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांडंगांव, फूलमती शासकीय महाविद्यालय उदयपुर, तृतीय स्थान रंगीला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांडंगांव, 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सुखवन्ती शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांडंगांव, द्वितीय स्थान कल्पना सिंह भियन्ति स्कूल झिरमिटी, तृतीय स्थान सुखवारो डूमरडीह, 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान करिश्मा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय उदयपुर, द्वितीय स्थान देवमुनिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांडंगांव, तृतीय स्थान अमिता राज बांध, और सीमा प्रजापति कस्तूरबा आवासीय विद्यालय उदयपुर, 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान जुगमनिया डूमरडीह, द्वितीय स्थान शुकवारों, डूमरडीह, तृतीय स्थान देवंती पंडरीपानी, पंद्रह सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान फूलमती शासकीय महाविद्यालय उदयपुर, द्वितीय स्थान सुधा हायर सेकेंडरी स्कूल डांडंगांव, तृतीय स्थान कोमल हायर सेकेंडरी स्कूल डांड़ंगांव, वही 3000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान मानमती डूमरडीह, द्वितीय स्थान ननकी पैकरा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर, तृतीय स्थान ममता हायर सेकेंडरी स्कूल सलका वही सामूहिक प्रतियोगिता में कबड्डी प्रथम विजेता ग्रामीण झिरमिटी, उपविजेता भियन्ति स्कूल झिरमिटी, रस्साकशी में विजेता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका, उपविजेता कन्या उच्चतरत्तर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर,इस प्रकार से आयोजित प्रतियोगिता में शामिल छात्राओं ने अपना कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए यह स्थान हासिल की इस कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष गुड्डू बाबा, जनपद उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजीव तिवारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे|