9 वी के 73 छात्राओं को जनप्रतिनिधियों ने किया निशुल्क साइकिल का वितरण।




लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गणेशपुर व लटोरी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राज्य सरकार की महत्वकांक्षी सरस्वती योजना के तहत नौवीं (9वी) के बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया 19 अप्रैल दिन मंगलवार को मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता व जिला पंचायत सदस्य अर्पिता सिंह देव युवा ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव व जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव जिला पंचायत मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंहदेव, लखनपुर पार्षद अमित बारी,लटोरी शिक्षा समिति के अध्यक्ष जगरोपन यादव, मुकेश सिंह, आईटी सेल ब्लॉक संयोजक मकसूद हुसैन किसान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुजीत गुप्ता सिरकोतंगा उपसरपंच सत्येंद्र राय,शैलेश पांडे उत्कर्ष पांडे हफीज खान व स्कूल के प्रचार सुमेधा तिवारी, कुमारी विनीता साय,अविनाश कुजुर,राकेश पाण्डेय, सहिता मार्को, एवम अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे गणेशपुर में 35 छात्राओं तथा लटोरी में 38 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।