सर्व आदिवासी समाज एवं अजजा शास.सेवक विकास संघ नगरी ने एस.डी.एम कार्यलय में पहूँचकर दिया ज्ञापन...आरक्षण को लेकर 18 अक्टूबर को नगरी ब्लॉक महाबंद....

सर्व आदिवासी समाज एवं अजजा शास.सेवक विकास संघ नगरी ने एस.डी.एम कार्यलय में पहूँचकर दिया ज्ञापन...आरक्षण को लेकर 18 अक्टूबर को नगरी ब्लॉक महाबंद....
सर्व आदिवासी समाज एवं अजजा शास.सेवक विकास संघ नगरी ने एस.डी.एम कार्यलय में पहूँचकर दिया ज्ञापन...आरक्षण को लेकर 18 अक्टूबर को नगरी ब्लॉक महाबंद....

सर्व आदिवासी समाज ने बैठक में लिया प्राँतीय आव्हान का पूर्ण समर्थन...  

छत्तीसगढ़ धमतरी....जिले के नगरी ब्लॉक के सर्व आदिवासी समाज की तहसील स्तरीय अहम बैठक सामुदायिक भवन नगरी में हुआ।उक्त बैठक उमेश सिंह देव तह.अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज नगरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विशेष तौर पर 32 प्रतिशत आरक्षण बहाली के लिये राज्य सरकार को,कर्नाटक एवं अन्य राज्य सरकार की तर्ज पर अध्यादेश लाने की मांग को लेकर 18 अक्टूबर दिन मंगलवार को जिला स्तरीय महाबंद तैयारी एवं लोकतांत्रिक तरीके से मांग रखने सर्व आदिवासी समाज एवं सर्व आदिवासी के अधिकारी कर्मचारियों से एक दिन की सामूहिक अवकाश लेकर अपने हक,अधिकार की लड़ाई में बिना किसी आमंत्रण के इंतजार किये बिना आंदोलन में शामिल होने की अपील भी किये हैं। साथ ही नगरी अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) कार्यालय पहुँचकर महाबंद आंदोलन की सूचना भी ज्ञापन के माध्यम से दी गई है । उक्त बैठक में प्रमुख रूप से छेदप्रसाद कौशिल तह.अध्यक्ष ध्रुव गोंड़ समाज,रामप्रसाद मरकाम अध्यक्ष गोंडवाना समाज नगरी,सुरेन्द्र राज ध्रुव जिला मिडिया प्रभारी धमतरी,खिंजन कश्यप सचिव हल्बा समाज नगरी,हलधर शार्दूल,दलगंजन मरकाम उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज नगरी,हेमलाल मरकाम,प्रमोद कुंजाम युवाप्रभाग जिलाध्यक्ष,संत नेताम युवाप्रभाग तह.अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज,बुधन्तीन नेताम अध्यक्ष महिला प्रभाग सर्व आदिवासी समाज नगरी,फुलेश्वरी नेताम अध्यक्ष महिला प्रभाव गोंडवाना समाज नगरी, अजजा शास.सेवक विकास संघ तह.अध्यक्ष सुरेश ध्रुव,स्कंध ध्रुव जिला उपाध्यक्ष,हरक मण्डावी उपाध्यक्ष,रमतु नेताम कोषध्यक्ष,कृपा राम मरकाम सहित सर्व आदिवासी समाज के समाजिकजनों की उपस्थिति रही।