CG:नदी के बहाव मे बहने वाली एक बालिका को साहसी बालक ने बचाया..15 साल के बालक ने बचाया एक बच्ची को..छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ करेगा बालक का सम्मान निवास पहुंच कर…




संजु जैन:7000885784
बेमेतरा(थानखम्हरिया):बेमेतरा जिले के साजा क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम चुहका के डोटू नाले मे नहाने गये दो नाबालिग बच्ची की तेज बहाव मे बहने से एक बच्ची की मृत्यु हो गयी जबकि नदी के समीप ही गौठान मे काम कर रहे साहसी नाबालिग बालक सीताराम यादव पिता कमल यादव उम्र 15 की सूझबूझ से एक बच्ची की जान बच गयी जिसकी क्षेत्र मे भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है,उक्त बालक ने जान जोखिम मे डालकर नदी मे कूदकर बच्ची की जान बचाने मे कामयाब हो गया ऐसे साहसी बालक को शासन की ओर से पुरुस्कृत करने की अनुशंसा होनी चाहिए।
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ.के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी संजु जैन ने बताया कि जो बालक अपने जान का परवाह ना करके बच्ची का जान बचाया है इस लिए उस बालक का सम्मान संघ करेगा उनके निवास चुहका पहुंच कर।