धमतरी प्रेस क्लब की जंबो कार्यकारिणी घोषित...शैलेंद्र सचिव और राममिलन कार्यालय प्रभारी बनाए गए

धमतरी प्रेस क्लब की जंबो कार्यकारिणी घोषित...शैलेंद्र सचिव और राममिलन कार्यालय प्रभारी बनाए गए
धमतरी प्रेस क्लब की जंबो कार्यकारिणी घोषित...शैलेंद्र सचिव और राममिलन कार्यालय प्रभारी बनाए गए

धमतरी। प्रेस क्लब धमतरी के अध्यक्ष दीप शर्मा ने मंगलवार को अपनी कार्यकारिणी की घोषण कर दी है। घोषित कार्यकारणी में प्रेस क्लब के संरक्षक दीपक लखोटिया, सुधीर गुप्ता, महासचिव- विशाल ठाकुर, उपाध्यक्ष प्रेम मगेंद्र, रामाधार यादव, नरेश चंद्र श्रोती, कोषाध्यक्ष- आशीष मिन्नी तथा सचिव- शैलेंद्र नाग बनाए गए। इसी तरह सह सचिव- राज सोनवानी, सांस्कृतिक सचिव- विक्रांत शर्मा, कार्यालय प्रभारी- राममिलन साहू बनाए गए। सलाहकार मंडल में मेघराज ठाकुर, उमेश वशिष्ट तथा कार्यकारिणी सदस्य अब्दुल रज्जाक रिज़वी, मोहम्मद शाह अहमद, राजेंद्र महेश्वरी, राजेश रायचूरा, कमलेश पांडे, भूपेंद्र पटवा, अजय देवांगन, डॉक्टर भूपेंद्र साहू, दीपनारायण शर्मा, पवन तिवारी शामिल है।