CG:देवरबीजा में खुल ही गया पुलिस चौकी ...देवरबीजा वासीयों का सपना पुरा हुआ..पुलिस चौकी के अंतर्गत आयेंगे करीब 32 गांवों,ग्रामीणों को बेमेतरा सिटी कोतवाली जाना नही पडेगा..29 अप्रैल को औपचारिक उद्घाटन 1मई से कार्य शुभारंभ..विधायक श्री छाबड़ा के प्रयास से आखिरकार खुल गया चौकी..पढिए पुरा खबर

CG:देवरबीजा में खुल ही गया पुलिस चौकी ...देवरबीजा वासीयों का सपना पुरा हुआ..पुलिस चौकी के अंतर्गत आयेंगे करीब 32 गांवों,ग्रामीणों को बेमेतरा सिटी कोतवाली जाना नही पडेगा..29 अप्रैल को औपचारिक उद्घाटन 1मई से कार्य शुभारंभ..विधायक श्री छाबड़ा के प्रयास से आखिरकार खुल गया चौकी..पढिए पुरा खबर
CG:देवरबीजा में खुल ही गया पुलिस चौकी ...देवरबीजा वासीयों का सपना पुरा हुआ..पुलिस चौकी के अंतर्गत आयेंगे करीब 32 गांवों,ग्रामीणों को बेमेतरा सिटी कोतवाली जाना नही पडेगा..29 अप्रैल को औपचारिक उद्घाटन 1मई से कार्य शुभारंभ..विधायक श्री छाबड़ा के प्रयास से आखिरकार खुल गया चौकी..पढिए पुरा खबर

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा( देवरबीजा):बेमेतरा जिले के देवरबीजा चौकी के स्वीकृत होने के बाद चौकी प्रारंभ करने के लिए तैयारी प्रारंभ कर दि गई है नये चौकी में 32 गांवों को शामिल किया गया है जिसमें ज्यादातर गांव बेमेतरा सिटी कोतवाली के होगें वही 8 गांव को साजा बेरला व थानखम्हरिया थाना के इस चौकी का हिस्सा होगे । नये चौकी के लिए सेटअप की स्वीकृति भी दिया जा चुका है जानकारी हो कि देवरबीजा ग्राम पंचायत में सुरक्षा व सुविधा के लिहाज से चौकी प्रारंभ करने की बर्शों पुरानी मांग रही है । जिला कार्यालय द्वारा दुर्ग बेमेतरा राज्य मार्ग के किनारे इस गांव के लिए नया चौकी प्रारंभ करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था जिसे गृह मंत्रालय व सक्षम उच्चाधिकारीयों के कार्यालय से स्वीकृति जारी किये जाने के बाद चौकी प्रारंभ करने के लिए पाकिया प्रारंभ किया जा चुका है । इससे पूर्व बेरला तहसील क्षेत्र से जुड़े इस गांव

में चौकी प्रारंभ करने से पूर्व प्रस्तावित चौकी की भगोलिक ब्यौरा जुटाया गया था जिसमें चयनित गांवों की जनसंख्या क्षेत्रफल दिवा , दुरी राजस्व ब्यौरा शामिल किया गया था । अनुसार जुटाये गये जानकारी के जिले के इस नये चौकी में शामिल

*देवरबीजा चौकी में आयेंगे यहां 32 गांव*
देवरबीजा सिरसा ,बाबा सिधौरी सल्धा, खम्हरिया,संडी,डगनिया , मजगाव ,सांवतपुर, उधरा,भैसामुडा , चोटमर्रा , घोटमर्रा टुरा सेमरिया , पदुमसरा ,पदमी ,निनवा ,किरकी , डूडा, हथमुडी, भिमपुरी,डरजरा ,बैंजी हाडाह , केवई कदई लोधी , रौद्रा , सेमरिया लोधी कातलबोड हरदास को शामिल किया गया है नये चौकी में बेमेतरा थाना क्षेत्र के आलावा धनखम्हिरया ,बेरला व साजा थाना के गांवो को शामिल कर  तैयार किया गया है

*दुर्घटना व अन्य समय में करीब में होगा चौकी*
 देवरबीजा चौकी क्षेत्र में आने वाले गांव के लोगों के दुर्घटना , वारदात व अन्य अवसर पर जिला मुख्यालय के बजाये देवरबीजा चौकी तक आना होगा साथी करीब में पुलिसिंग सेवा का लाभ मिल सकेगा 

*जिले में हो रहा है 8 थाने का संचालन*
वर्तमान में सिटी कोतवाली में 130 गांवों को शामिल किया गया है इसके साथ ही जिला मुख्यालय याने शहरी क्षेत्र भी थाने का हिस्सा है । जिले के सबसे बड़े बाना होने की वजह से पूर्व में जिला मुख्यालय में एक बेहात व एक सिटी थाना का मांग उठाया जा चुका है । इसके आलावा देवरबीजा में चौकी प्रारंभ करने की मांग समय समय पर उठते रहा है । बताना होगा कि जिले में 8 थाना संचालित हैं जिसमें गांवों की संख्या को देखा जाये तो बेमेतरा थाना में 130 इसमें शामिल चौकी खंडसरा में 25 गांव है , नवागढ़ थाना में 86 व मारो चौकी में 30 गांव , थानखम्हरिया थाना में 60 गांव वादी थाना में 66 गांव नांदघाट थाना में 56 गांव व मारो चौकी में 
30 व चंदनु चौकी में 39 गांव बेरला थाना में 60 गांव कडरका चौकी में 34 गांव साजा थाना में 65 गांव देवकर चौकी में 27 गांव ,परपोडी में 31 गांव को शामिल है । देवरबीजा चौकी प्रारंभ होने को लेकर एस डी ओ पी राजीव षर्मा ने बताया कि देवरबीजा में चौकी प्रारंभ करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है । चौकी प्रारंभ करने से लोगों को पुलिस सेवा करीब में मिलेगा । सुरक्षा व मानिटरंग के लिहाज से चौकी महत्वपूर्ण होगा सिटी कोतवाली का दबाव भी कम होगा । बहरहाल जिले में एक और चौकी प्रारंभ होने से देवरबीजा की पुरानी मांग पूर्ण होगा साथ ही आसपास के ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिल सकेगा

*दीगर राज्य आने जाने का मार्ग है देवरबीजा*
बताना होगा कि दुर्ग बेमेतरा राज्यमार्ग का देवकर धमधा होते हुए नागपुर जाने के लिए इस मार्ग का सहारा लिया जाता है । दिगर प्रदेश से होने वाले आवागमन गतिविधियों पर नजर रखने की दृश्टि से इस चौकी का प्रारंभ किया जाना महत्वपूर्ण माना जा रहा है वर्तमान में अनेक गांव को बेमेतरा थाना में शामिल किया गया है उनके लिए आवशयकता पड़ने पर सिटी कोतवाली जानें के लिए अधिक दूरी तय करना पड़ता है इसी तरह की स्थिती साजा थाना से जुड़े कुछ गांवो के लिए भी हैं

*इन पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारीयो की देवरबीजा पुलिस चौकी के नियुक्ति हुई है*
नासिर खान उप निरीक्षक प्रभारी देवरबीजा पुलिस चौकी,डी एल सोना एएसआई, राजकुमार चौबे प्रधान आरक्षक,गुहाराम वारे प्रधान आरक्षक, प्रवीण वर्मा आरक्षक, रामेश्वर पटेल,बसंत यादव,डामन धीवर,एवं अभी और कुछ लोगों का नियुक्ति होना बाकी है 

गौरतलब हो की देवरबीजा पुलिस चौकी का औपचारिक उद्घाटन 29 अप्रैल को होना है कार्य शुभारंभ 1 मई से किया जायेगा