छत्तीसगढ़ मरार पटेल महासंघ का हुआ विस्तार मिडिया प्रभारी बने भुवन पटेल

छत्तीसगढ़ मरार पटेल  महासंघ का हुआ विस्तार  मिडिया प्रभारी  बने भुवन पटेल

*छत्तीसगढ़ मरार पटेल  महासंघ का हुआ विस्तार  मिडिया प्रभारी  बने भुवन पटेल* 

 *केशरी नंदन तिवारी* 

कवर्धा - कोरोना प्रोटोकॉल  ध्यान में रखते हुए  मरार पटेल  महासंघ छत्तीसगढ़ का प्रदेश स्तरीय वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मरार समाज की आराध्य देवी  माँ शाकम्भरी की जयकारा के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष-देवचरण पटेल (बलौदाबाजार) द्वारा किया गया।  जिसमें छत्तीसगढ़ के मरार पटेल समाज के सैकड़ों पदाधिकारियों व स्वजातीय बंधुओं की सामिल हुए । वर्चुअल मीटिंग में छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज महासंघ के प्रदेश कार्यकारिणी  अध्यक्ष राजेंद्र नायक , प्रेम पटेल ,आत्मा नारायण पटेल , प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील पटेल , बसत पटेल ,रामफल पटेल ,संरक्षक बिसेसर पटेल ,बरत राम ,,पुरुषोत्तम पटेल  ,प्रदेश सचिव महेश पटेल,चैतन्य पटेल, पतीराम पटेल , प्रमुख सलाहकार लोचन प्रसाद पटेल ,छत्तीसगढ़ महासंघ के मीडिया प्रभारी भुवन पटेल (कवर्धा),यशवंत पटेल , देवनारायण पटेल व अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी साथ ही   प्रमुख रूप से राजनीतिक प्रकोष्ठ, कर्मचारी प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामकुमार ,परदेशी पटेल , कार्यकारिणी सदस्य एवं छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की घोषणा किया गया।  वर्चुअल मीटिंग में  राजेन्द्र पटेल , राजेंद्र नायक , चैतन्य पटेल , बरत राम पटेल , रामकुमार पटेल , कृश्णा पटेल,,भूपेन्द्र पटेल, प्रमोद पटेल, पुरुषोत्त पटेल, आशुतोष पटेल, हितेश्वर पटेल, रामनारायण पटेल, दिनेश पटेल, मिनकेतन पटेल, निर्मल पटेल व अनेकों स्वजातीय बंधुगण शामिल हुए। कार्यक्रम का आभार चैतन्य पटेल ने किया ।