CG:बेमेतरा जिला चिकित्सालय में मानसिक रोगियों की पहचान एवं दवाई वितरण किया गया ,जिसमे 25 मरीजो की समस्या का निवारण किया गया




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार घोष के निर्देशानुसार डॉ दीपक कुमार मीरे नोडल अफिसर मेन्टल हेल्थ एवं सिविल सर्जन डॉ वंदना भेले के उचित मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय में मानसिक रोगियो के लिए ओ पी डी लगायी गयी ,जिसके अन्तर्गत मानसिक रोगियों की पहचान एवं दवाई वितरण किया गया ,जिसमे 25 मरीजो की समस्या निवारण किया गया ।
ज्ञात हो कि 25 को क्रिसमस की अवकाश थी ,तथा पिछले शनिवार को भी गुरुघासीदास जयंती की अवकाश होने के कारण मरीजो की परेशानी को देखते हुए नोडल अफिसर डॉ दीपक मीरे ने ओ पी डी खोलने की सलाह दी ताकी मरीजो को तकलीफ न हो ।।।
Psychiatrist Dr सुचिता गोयल, द्वारा टेलीमेडिसिन के द्वारा इलाज किया गया जिसमें सहयोगी प्रीति जंघेल साइकेट्रिक सोशियल वर्कर व गोपिका जायसवाल नर्सिंग ऑफिसर मेंटल हेल्थ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे