ठेकेदार अवैध भंडारण के साथ कर रहा अवैध निर्माण अवैध निर्माण पर नपा दोरनापाल मौन

ठेकेदार अवैध भंडारण के साथ कर रहा अवैध निर्माण अवैध निर्माण पर नपा दोरनापाल मौन

सुकमा. जिले के नगर पंचायत दोरनापाल में नेशनल हाईवे से चंद दूरी पर गिट्टी के अवैध भंडारण हो रहा सूद लेने वाला कोई नही है। जिससे अवैध भंडारण करने वालों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। बीते दिनों खनिज विभाग ने खाना पूर्ति कार्रवाई करते हुए 60 हाइवा के अवैध भंडारण का प्रकरण बनाकर कार्रवाई की थी परन्तु ठेकेदार के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह अब तक उसी स्थान पर 1000 हाइवा गिट्टी से अधिक गिट्टी डंप कर चुका है। साथ ही नगर पंचायत के बाउंड्री वाल से सटाकर अवैध निर्माण भी कर रहा है पर जिम्मेदार अधिकारियों की आंखें जानकारी के बावजूद बंद है।

 

मामला नगर पंचायत दोरनापाल के वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक का है। जहां ठेकेदार जाकिर हुसैन द्वारा गिट्टी का अवैध रूप से भंडारण किया जा रहा है। साथ ही ठेकेदार के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह उक्त स्थल पर अवैध निर्माण भी कर रहा है। एक तरफ जहां जिले में निर्धन परिवार द्वारा अवैध निर्माण किया जाता है तो प्रशासन उन पर कार्रवाई करता है परन्तु वहीं बड़े ठेकेदारों पर कार्रवाई नही करना ठेकेदार को संरक्षण देने जैसा प्रतीत होता है। 

वहीं खनिज विभाग से मिली जानकारी अनुसार ठेकेदार को भंडारण की अनुमति नही मिली और न ही इस हेतु ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार का आवेदन किया गया। साथ ही नगर पंचायत दोरनापाल से भी मिली जानकारी अनुसार ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार की अनुमति नही ली गई है उसके बावजूद ठेकेदार द्वारा अवैध निर्माण व अवैध भंडारण किया जा रहा है।

अवैध निर्माण पर करेंगे नोटिस जारी : सीएमओ

बीते कई दिनों से ठेकेदार द्वारा अवैध निर्माण एवं गिट्टी का अवैध भंडारण किया जा रहा है परन्तु आज तक जिम्मेदारों की इन पर नजर नही पड़ी। प्रशासनिक उदासीनता या प्रशासनिक मिलीभगत का फायदा ठेकेदार उठा रहे हैं। इस विषय पर सीएमओ नपा दोरनापाल एम एल गोखले ने कहा कि अवैध निर्माण एवं भंडारण की जानकारी मिलने पश्चात उक्त स्थल का मुआयना किया गया है। सोमवार को ठेकेदार जाकिर हुसैन को नोटिस जारी किया जाएगा जिसके पश्चात उचित कार्रवाई की जाएगी।