महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित बेलरगांव में नया उचित मूल्य की राशन दुकान का विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव द्वारा किया गया उद्घाटन...




छत्तीसगढ धमतरी....जिले के राष्ट्रीय गौरव ग्राम पंचायत बेलगांव के प्रगति महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित होने वाले उचित मूल्य की दुकान का उद्घाटन क्षेत्र के विधायक श्रीमती डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव,उपाध्यक्ष आदिवासी विकास प्राधिकरण रायपुर ,अध्यक्षता श्री उमेंद्र मरकाम जी सरपंच ग्राम पंचायत बेलगांव ,विशिष्ट अतिथि श्री हुमित कुमार लिमजा जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी ,श्री कैलाश नाथ प्रजापति जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव ,श्री लखनलाल ध्रुव पीसीसी सदस्य छत्तीसगढ़ , श्री शशि भूषण भारती जी अध्यक्ष कृषि एवम ग्राम विकास समिति बेलगांव श्री अमर सिंह पटेल जी पूर्व अध्यक्ष कृषि ग्राम विकास समिति बेलगांव ,श्री शत्रुघन लाल साहू जी उपाध्यक्ष आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बेलगांव ,श्री यशकरण पटेल जी पूर्व जिला महामंत्री जिला कांग्रेस धमतरी ,एवम ग्रामवासी श्री खोमन उपाध्याय,सुरेश कुमार प्रजापति , गजाधर देवांगन, व्यास नारायण ठाकुर ,टिकेश्वर ठाकुर, प्रताप प्रजापति ,पीला दाऊ साहू ,राकेश मरकाम , खेमन प्रजापति ,स्व सहायता समूह के अध्यक्ष श्रीमती भारती प्रजापति,सचिव श्रीमती हेमलता प्रजापति,श्रीमती उर्वशी देवांगन ,श्रीमती चंदाबाई प्रजापति ,श्रीमती भगवती सेन ,श्रीमती रुकमणी देवांगन श्रीमती उषा बाई देवांगन ,श्रीमती अंजू प्रजापति ,श्रीमती जया प्रजापति,आदि मोहल्ले वासियों वा़ ग्रामवासी जन उपस्थित रहे