बेमेतरा जिले कि बड़ी खबर:साजा जनपद पंचायत के लिपिक कमलेश कुशवाहा पर दुष्कर्म का आरोप, गीदम थाने में अपराध दर्ज

बेमेतरा जिले कि बड़ी खबर:साजा जनपद पंचायत के लिपिक कमलेश कुशवाहा पर दुष्कर्म का आरोप, गीदम थाने में अपराध दर्ज


संजू जैन :7000885784
बेमेतरा:साजा जनपद पंचायत में पदस्थ लिपिक पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का खुलासा मंगलवार को बस्तर पुलिस के साजा जनपद कार्यालय पहुंचने पर हुआ मिली जानकारी के अनुसार साजा जनपद के लिपिक कमलेश कुशवाहा के ऊपर एक महिला ने देह शोषण का आरोप लगाते हुए गीदम थाने में रिपोर्ट दर्ज करें जिस पर 376 के तहत मामला दर्ज किया गया

बताया जाता है उक्त बाबू लंबे समय से कार्यालय नहीं आ रहा है जिसको लेकर साजा जनपद सीईओ द्वारा नोटिस जारी कर उसके निवास पर भी सूचना भेजी जा चुकी है मामले के संबंध में गीदम थाना प्रभारी जयसिंह ने बताया कि दंतेवाड़ा के रहने वाली महिला से मोबाइल में आरोपी ने संबंध बनाया था महिला द्वारा दंतेवाड़ा में मामला दर्ज कराया गया आरोपी की तलाश की जा रही है इसके लिए टीम लगातार दबिश दे रही है जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा
====