सिमगा में पकड़ाया बिना स्कैन का शराब.......विधायक के फोन लगाने के एक घंटे बाद भी नही पहुँचे अधिकारी.... सिमगा हाइवे पर चक्का जाम कर विधायक शिवरतन शर्मा व बीजेपी कार्यकर्ताओ का प्रदर्शन जारी...देखें वीडियो




बलौदाबाजार(सिमगा):- शुक्रवार की दोपहर सिमगा के शराब दुकान में बिना स्कैन किये शराब से भरा एक मेटाडोर पकड़ाया।मौके पर पहुचें विधायक शिवरतन शर्मा व कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई के लिए अधिकारियों को फोन लगया।
लगातार फोन करने के घंटो बाद भी कोई भी अधिकारी कर्मचारी सिमगा शराब दुकान नही पहुचे जिस पर अधिकारियों पर भड़के विधायक शिवरतन शर्मा ने सिमगा नेशनल हाइवे को जाम कर प्रदर्शन चालू कर दिया।भाजपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी के द्वारा सिमगा नेशनल हाइवे पर प्रदर्शन जारी है।सिमगा हाइवे पर लम्बा जाम लगा हुआ है।
देंखें विडीयों:-