शिशु संरक्षण माह का आयोजन 13 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक बच्चों को विटामिन ए और आयरन सिरप की दी जाएगी खुराक

शिशु संरक्षण माह का आयोजन 13 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक
बच्चों को विटामिन ए और आयरन सिरप की दी जाएगी खुराक
शिशु संरक्षण माह का आयोजन 13 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक बच्चों को विटामिन ए और आयरन सिरप की दी जाएगी खुराक

सुकमा - जिले में 13 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के स्वास्थ्य संवर्धन संबंधी विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग आपसी समन्वय से काम करेंगे। अभियान के तहत बच्चों को रतौंधी और एनीमिया से बचाव के लिए विटामिन-ए तथा आयरन फोलिक एसिड सिरप पिलाया जाएगा।

 

इस सम्बन्ध में सीएमएचओ डॉ. यशवंत कुमार ध्रुव ने बताया: "किसी भी बीमारी से बचाने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। विशेषकर बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिये पौष्टिक आहार के साथ ही उनको विटामिन ए की खुराक देना बेहद जरूरी है। यह खुराक नौ माह से 5 साल तक के बच्चों को 6 माह में एक बार दी जाती है । विटामिन ए की खुराक से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। साथ ही कुपोषण में कमी भी आती है। विटामिन ए की कमी से बच्चे लगातार बीमार पड़ सकते हैं। बच्चों की आंखें भी कमजोर हो सकतीं हैं।"

आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया : "राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में शिशु संरक्षण माह का आयोजन सितंबर- अक्टूबर माह में आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत निर्धारित तिथियों में सभी टीकाकरण केन्द्रों में टीकाकरण की सेवाओं के साथ साथ विटामिन ए की खुराक भी प्रदान की जाएगी। शिशु संरक्षण माह के दौरान नौ माह से एक वर्ष तक के सभी बच्चों को एक एमएल की , एवं एक वर्ष से पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों को दो एमएल विटामिन ए की खुराक दी जायेगी साथ ही 06 माह से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को आयरन फॉलिक एसिड सिरप दी भी जाएगी।“ 

 

10 सत्रों के लिये चलने वाला यह अभियान, 13 सितम्बर, 16 सितम्बर, 20 सितम्बर, 23 सितम्बर, 27 सितम्बर, 30 सितम्बर, 4 अक्टूबर, 7 अक्टूबर, 11 अक्टूबर, 14 अक्टूबर को ऑगनबाड़ी केन्द्र व सुव्यवस्थित स्थान पर संचालित किया जाएगा । इस दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार ही बच्चों को विटामिन ए और आयरन सिरप की खुराक दी जाएगी साथ ही शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखा जायेगा। 

 

क्या कहते हैं आंकड़े

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2019-21 के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो सुकमा जिले में 9 माह से 35 माह तक के 80 प्रतिशत से अधिक बच्चों ने विटामिन ए की खुराक का सेवन किया है। इस आयु वर्ग के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक मिलना अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए सरकार द्वारा हर 6 माह में शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जाता है ताकि सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जा सके।