चैत्र नवरात्रि वह हिंदू नव वर्ष के अवसर पर लखनपुर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ।




लखनपुर सितेश सिरदार:– लखनपुर 2 अप्रैल दिन शनिवार को चैत्र नवरात्रि वह हिंदू नव वर्ष के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा में 8:00 बजे राम मंदिर से आरंभ होकर नगर भ्रमण करती हुई कथा स्थल शिव मंदिर तक पहुंची। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु रहे, जिसमें श्रद्धालुओं ने अपने सिर पर कलश रखकर नगर का भ्रमण करते हुए कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा के साथ भजन कीर्तन की मंडली की नृत्य करते हुए चल रही थी। कथा वाचन प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक भागवत गीता कथा का आयोजन किया जाएगा।जिसका समापन 10 अप्रैल दिन रविवार को होगा। कथावाचक में पहुंचे आचार्य श्रीकांत त्रिपाठी जी (यज्ञ भागवत एवं ज्योतिष मर्मज्ञ) व कथा वाचक पूज्या श्री शीघ्रता त्रिपाठी जी (भागवत सिंधु) जिन्होंने कथा स्थल शिव मंदिर प्रांगण लखनपुर में पधारे हैं, आयोजक श्री स्वयंभू भगवान भोलेनाथ,मुख्य यजमान श्री हनुमान जी महाराज,प्रेरणा स्रोत आदिशक्ति मां महामाया,कथा वाचक आचार्य श्रीकांत त्रिपाठी जी को व पूज्या श्री शीघ्रता त्रिपाठी जी को माल्यार्पण किया गया। इसके बाद श्रीमद्भागवत कथा शुरू हुई। श्रीमद् भागवत कथा व कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु रहे।