Lockdown: कोरोना से हाहाकार.... बच्चों को मां-बाप से किया जा रहा दूर.... कठोर पाबंदियों से खौफ में नागरिक... हालात बेकाबू......
Lockdown Corona furor parents kept away children fear among people due strict restrictions




Coronavirus Lockdown News
Shanghai Coronavirus Lockdown: चीन (Corona in China) में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Corona Cases Rising) रफ्तार पकड़ते दिख रहा है। कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बाद सरकार ने कुछ ऐसी पाबंदियां लगाई हैं जो आपको हैरान कर देंगीं। चीन का संघाई (Shanghai) शहर इस समय पूरी तरह से कोरोना की चपेट में और यहां हालात बेकाबू हो गए हैं। संक्रमण से बचाव के लिए चीन की सरकार ने शंघाई में कई तरह की पाबंदिया लगा दी हैं। कोरोना के संक्रमण के चलते मां-बाप को बच्चों से दूर किया जा रहा है।Shanghai Coronavirus Lockdown
कहा जा रहा है कि बच्चों और मां बाप अलग अलग क्वारंटीन सेंटर में रखा जा रहा है। अब चीनी सरकार की कठोर पाबंदियों को देखकर जनता के मन में खौफ बना हुआ है। कोरोना वायरस की नई लहर से निपटने के लिए सरकार ने कठोरता के साथ पाबंदियों को लागू करना शुरू कर दिया है। जिन परिवार में लोग कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं उनमें बच्चों और मां बाप को अलग अलग रखा जा रहा है। सरकार इतनी कठोर हो गई है कि बच्चों मां बाप की लोकेशन तक नहीं दी जा रही है। Shanghai Coronavirus Lockdown
शहर में कई लोग अपने बच्चों की लोकेशन को जानने के लिए प्रशासन के पास गुहार लगा रहे हैं। शंघाई चीन में सबसे ज्यादा आबादी वाले शहरों में से एक है। शहर की एक महिला एस्थर झाओ अपने ढाई साल की बच्ची जिसे बुखार आ रहा था लेकर अस्पताल गई हुई थी। उसकी जांच के बाद पता चला कि उसे कोरोना है। तीन दिन बाद उसकी मां भी कोरोना से संक्रमित पाई गई। अस्पताल प्रशासन को जैसे ही इस बात की खबर मिली उन्होंने बच्ची और मां को अलग अलग क्वारंटीन सेंटर भेज दिया। Shanghai Coronavirus Lockdown