राजस्थान भातु कंजर समाज द्वारा राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

राजस्थान भातु कंजर समाज द्वारा राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
राजस्थान भातु कंजर समाज द्वारा राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

भीलवाडा। राजस्थान भातु कंजर समाज द्वारा राजस्थान के राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया हैं। जिसमें लोक गायक मनराज दीवाना द्वारा कंजर जाति का नाम लेकर आपत्तिजनक व अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करके गाना बनाया हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। साथ ही मनराज दीवाना द्वारा सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी यह गाना गाया जा रहा हैं। जिसकी एफ.आई.आर दर्ज करवायी गयी हैं, परन्तु अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे समस्त कंजर भातु समाज की भावनाएं आहत हो रही हैं एवं समाज में भारी आक्रोश हैं।गाने को सोशल मीडिया से डिलीट करवाने के  एवं मनराज दीवाना के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान  प्रदेशाध्यक्ष रमन जी भातु, उपाध्यक्ष लक्ष्मण रमलावत, जिला अध्यक्ष, भागचन्द झांझावत, एडवोकेट भालुराम झांझावत, कंचन लाभचन्द, महेन्द्र, गोरधन संग्राम सिंह, सरवाड़ अध्यक्ष ओमप्रकाश, घनश्याम, मदन सुरास, राधेश्याम, शंकर, राकेश, लादु बमणावत, शेरू सहित बड़ी संख्या में केकड़ी सरवाड, बिजयनगर शहरों के आसपास के कंजर समाज के लोग उपस्थित रहे।