CG- बजट ब्रेकिंग: आज बजट का दिन.... CM भूपेश दोपहर 12.30 बजे खोलेंगे बजट का पिटारा.... पुरानी पेंशन पर घोषणा की उम्मीद.... सहायक आरक्षकों को मिल सकती है खुशखबरी.... विधायकों, पंचायत प्रतिनिधियों की बढ़ सकती है निधि.....

Budget day today Chief Minister Bhupesh Baghel open the budget box Expected announcement on old pension

CG- बजट ब्रेकिंग: आज बजट का दिन.... CM भूपेश दोपहर 12.30 बजे खोलेंगे बजट का पिटारा.... पुरानी पेंशन पर घोषणा की उम्मीद.... सहायक आरक्षकों को मिल सकती है खुशखबरी.... विधायकों, पंचायत प्रतिनिधियों की बढ़ सकती है निधि.....

Chhattisgarh budget

रायपुर। छत्तीसगढ़ का वर्ष-2022 का बजट 9 मार्च को विधानसभा में पेश होगा। सीएम भूपेश बघेल 9 मार्च को दोपहर 12.30 बजे बजट पेश करेंगे। बजट भाषण में मुख्यमंत्री नई योजनाओं की भी घोषणा का सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करने वाले हैं। इस बार बजट का आकार पिछले बजट की तुलना में 5% तक बड़ा हाे सकता है। संकेत मिल रहे हैं कि यह बजट युवा, रोजगार और निर्माण पर केंद्रित होगा। 2023 के आखिर में चुनाव भी होना है। ऐसे में और घोषणापत्र के अधूरे वादों को पूरा करने का रोडमैप इस बजट में दिया जा सकता है।

 

मुख्यमंत्री अपने बजट भाषण में पुरानी पेंशन योजना की बहाली से जुड़ी कोई घोषणा कर सकते हैं। वित्त विभाग ने इसकी शुरुआती कवायद पूरी कर ली है। वित्त विभाग का शुरुआती अनुमान है कि पुरानी पेंशन योजना लागू होने से अगले एक दशक तक सरकार पर वित्तीय बोझ नहीं आने वाला। उल्टे 1680 करोड़ रुपए सालाना की बचत होगी। यह वह राशि है जो सरकार अंशदायी पेंशन यानी नई पेंशन योजना में अपने पास से देती है। नई पेंशन योजना 2004 से लागू हुई है। उसके बाद भर्ती हुए सरकारी कर्मचारियों की संख्या तीन लाख 30-40 हजार बताई जा रही है। ये कर्मचारी 2030-32 के बाद ही रिटायर होंगे। 

 

तब सरकार पर उनके देयकों का बोझ पड़ेगा। प्रदेश भर के कर्मचारी संगठन जोर-शोर से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी पुरानी पेंशन की बहाली बड़ा मुद्दा था। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कई विधायकों ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। सरकार कुछ योजनाओं के संचालन के लिए राशि की व्यवस्था करने के लिए सेस यानी उपकर लगाने जा रही है। 

 

खबर है, राज्य सरकार बस्तर के सहायक आरक्षकों की उस बरसों पुरानी माँग को पूरा करने जा रही है जिसमें उन्होने आरक्षक होने और समस्त पदोन्नति की माँग की है।राज्य में ना केवल विधायक निधि की राशि में बल्कि ज़िला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सदस्य के मानदेय की राशि, जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सदस्यों के मानदेय की राशि,और सरपंचों और पंचों का भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की छत्तीसगढ़ में प्रत्येक वर्ग को “न्याय” सुनिश्चित करने की यात्रा को जारी रखने के लिए आज बजट प्रस्तुत करूँगा। यह नवा छत्तीसगढ़ का जनहितकारी बजट होगा।