CG- 3 फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार: पुलिस अधिकारी का रौब दिखाकर छल पूर्वक पैसे की उगाही.... बोलेरो में सवार होकर देते थे घटना को अंजाम.... क्षेत्र के व्यक्तियों को फर्जी पुलिस बनकर बनाया था शिकार.... अब गिरफ्तार.......
Three fake policemen arrested for fraudulently extorting money by pretending to be a police officer




...
बलौदाबाजार 11 फरवरी 2022। पुलिस अधिकारी का रौब दिखाकर छल पूर्वक पैसे की उगाही करने वाले तीन फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। बोलेरो वाहन में सवार होकर घटना को अंजाम देते थे। घटना में इस्तेमाल बोलेरो वाहन क्र. CG04 LM 3331 को जप्त किया गया। छल पूर्वक अर्जित किए रकम को भी जप्त किया गया। क्षेत्र के 03 व्यक्तियो को फ़र्जी पुलिस बनकर ठगी का शिकार बनाया था। थाना भाटापारा ग्रामीण द्वारा ग्रामीण पुलिस की टीम द्वारा फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर पुलिस रौब दिखाकर छल पूर्वक पैसे की उगाही करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
हेमू राम साहू निवासी ग्राम अर्जुनी का दिनांक 09.02.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि बोलेरो वाहन में सवार होकर तीन व्यक्ति स्वयं को पुलिस अधिकारी एवं स्टाफ बताकर तुम ढाबा में शराब पिलाते हो तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दूंगा कहकर धमकी देकर खाने पीने एवं पैसे की मांग करने अवैध वसूली करने की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 86/2022 धारा 170 ,419,420,34 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण गंभीरता को देखते हुए तत्काल विशेष टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी हेतु टीम रवाना कर पुलिस द्वारा सजगता से प्रार्थी के बताए अनुसार बोलेरो वाहन को पकड़कर उसमें सवार 01. युवराज साहू पिता द्वारका साहू उम्र 29 वर्ष ग्राम पवनी थाना बिलाईगढ़ हाल ग्राम लाहोद थाना कसडोल 02 पुष्पेश उर्फ मोगली वीर सिंह साहू निवासी ग्राम सुढेली, थाना सिटी कोतवाली 03 रवि शंकर यदु पिता सहदेव यदु निवासी ग्राम खमरिया थाना भाटापारा ग्रामीण को पकड़ा गया।
जिसे थाना लाकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए प्रदीप मिरी खम्हरिया निवासी से ₹5000 छल पूर्वक प्राप्त करना बताएं। आरोपियों के कब्जे से उक्त वाहन एवं छल पूर्वक प्राप्त किए रकम को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।