CG लॉकडाउन पर मंत्री का बयान VIDEO: क्या लॉकडाउन लगेगा?.... सरकार की तरफ से आया ये जवाब… कुछ सख्त कदम उठाये जायेंगे…. छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की.... देखिए VIDEO लॉकडाउन पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने क्या कुछ कहा.......




...
रायपुर 5 जनवरी 2022। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है। प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे ने कोरोना को लेकर जिला प्रशासन की बैठक ली। राज्य सरकार ने लॉकडाउन को लेकर स्पष्ट तौर पर मना कर दिया है। जिला प्रशासन, चेंबर के प्रतिनिधि और मेडिकल एशोसिएशन के साथ हुई बैठक के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में मंत्री रविन्द्र चौबे ने लॉकडाउन पर पूछे गए सवाल पर बयान दिया है। रविंद्र चौबे ने कहा कि प्रदेश में अभी कोरोना के हालात इतने नहीं बिगड़े हैं कि लॉकडाउन लगाया जाये। उन्होंने कहा कि जागरूकता और कुछ प्रतिबंधात्मक कदम के जरिये कोरोना को कंट्रोल किया जायेगा। जिला प्रशासन की तरफ से बैठक में कोरोना को लेकर स्पष्ट जानकारी दी गयी।
रविंद्र चौबे ने कहा कि बैठक में बताया गया कि रायपुर में अस्पताल और आक्सीजन बेड की पर्याप्त व्यवस्था है। दवाईयां ओर स्वास्थ्य के इंतजाम भी बहुत है। वहीं कलेकर सौरभ कुमार मे कहा कि कुछ सख्त कदम उठाये जायेंगे, लेकिन वो कदम क्षमता से एक तिहाई या उससे कम कम करने, मास्क का इस्तेमाल करने, कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने सहित नाईट में कुछ पाबंदियों को लेकर होगी।
सीजी में 1059 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की कल पहचान हुई वहीं 21 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। कोरोना से कल कुल 3 मौतें हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 89, राजनांदगांव 44, बालोद 3, बेमेतरा 0, कबीरधाम 7, रायपुर 343, धमतरी 5, बलौदाबाजार 2, महासमुंद 7, गरियाबंद 3, बिलासपुर 159, रायगढ़ 141, कोरबा 73, जांजगीर-चांपा 24, मुंगेली 5, जीपीएम 4, सरगुजा 12, कोरिया 21, सूरजपुर 13, बलरामपुर 2, जशपुर 32, बस्तर 2, कोंडागांव 0, दंतेवाड़ा 1, सुकमा 46, कांकेर 2, नारायणपुर 0, बीजापुर 19, अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1010513 मरीज मिले हैं। जिसमें से 993932 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2977 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13604 मौतें हो चुकी हैं।