कोरोना मरीजों के लिए Good News: भारत में कोरोना का पहला नेजल स्प्रे लांच.... मात्र 48 घंटे में करेगा कोरोना का खात्मा.... DCGI से मिली मंजूरी.... जानें नाक से दी जाने वाली यह दवा वायरस का कैसे करेगी खात्मा........
Coronavirus Nasal Spray launches FabiSpray in India for treatment of adult patients with COVID19




...
नई दिल्ली। ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (ग्लेनमार्क) ने देश में वयस्क कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए नेजल स्प्रे लान्च किया है, जिसका नाम नाइट्रिक आक्साइड है। ग्लेनमार्क ने एक कनाडाई कंपनी SaNOtize के साथ मिलकर इसे तैयार किया है। भारत में नाइट्रिक आक्साइड को फैबीस्प्रे ब्रांड के तहत लान्च किया गया है। नेजल स्प्रे के लिए कंपनी को दवा नियामक से मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग के लिए अप्रूवल भी प्राप्त हो चुका है। मुंबई स्थित फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क ने कोरोना से संक्रमित वयस्क रोगियों के इलाज के लिए कनाडाई कंपनी सनोटाईज के साथ साझेदारी में भारत पहला नाइट्रिक ऑक्साइड नेजल स्प्रे फैबीस्प्रे लॉन्च किया है।
मुंबई स्थित दवा फर्म को पहले त्वरित अनुमोदन प्रक्रिया के हिस्से के रूप में नाइट्रिक ऑक्साइड नाक स्प्रे (एनओएनएस) के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से विनिर्माण और विपणन अनुमोदन प्राप्त हुआ। नाक के स्प्रे को ऊपरी हिस्से से कोरोनावायरस को मारने के लिए डिजाइन किया गया है। ये स्प्रे 18 वर्ष से ऊपर के ऐसे मरीज प्रयोग कर सकते हैं, जिन्हे कोरोना हुआ हो। कंपनी ने इस स्प्रे को लॉन्च करने से पहले भारत के 20 अस्पतालों में 306 मरीजों पर स्टडी की।
ऐसे करेगा काम
कंपनी का दावा है कि नाइट्रिक आक्साइड आधारित यह नेजल स्प्रे, नाक की ऊपरी सतह पर कोरोना वायरस को प्रभावी ढंग से खत्म करने का काम करता है। परीक्षण के दौरान देखा गया कि इसे कोविड-19 के खात्मे और दवा के एंटी-माइक्रोबियल गुणों को साबित किया है। जब यह स्प्रे नाक के म्यूकस पर छिड़का जाता है तो यह वायरस को बढ़ने व शरीर में फैलने से रोकने के लिए शारीरिक और रासायनिक बाधा उत्पन्न करता है और इस तरह यह वायरस को फेफड़ों में फैलने से रोकता है। स्प्रे को COVID-19 के लिए एक प्रभावी और सुरक्षित एंटीवायरल उपचार बताते हुए, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी राबर्ट क्रोकार्ट ने कहा, हमें विश्वास है कि यह रोगियों को एक बहुत आवश्यक और समय पर चिकित्सा विकल्प प्रदान करेगा। एक प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनी के रूप में, यह महत्वपूर्ण है कि हम COVID-19 महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई का एक अभिन्न अंग हैं। हम नाइट्रिक आक्साइड नेजल स्प्रे (FabiSpray) के लिए अप्रूवल प्राप्त करके और SaNOtize के साथ साझेदारी में इसे लान्च करके खुश हैं।
ट्रायल के तीसरे चरण में पाया गया कि इस स्प्रे के प्रयोग से 24 घंटे के अंदर वायरस का लोड 94% कम हो जाता है। वहीं 48 घंटे में वायरल लोड 99% तक घट जाता है। ग्लेनमार्क कंपनी में क्लीनिकल डेवलपमेंट की हेड और सीनियर वाइस प्रेसिडेंड डॉ. मोनिका टंडन ने बताया कि ये स्प्रे सिर्फ डॉक्टर के पर्चे पर ही दिया जाएगा। यानी, इसे हर कोई नहीं खरीद सकेगा। उन्होंने बताया कि ये स्प्रे सिर्फ वयस्क कोरोना मरीजों के लिए ही है. डॉक्टर की सलाह पर ही इसे खरीदा जा सकता है। डॉ. मोनिका टंडन के मुताबिक, भारत में FabiSpray की 25 मिली यूनिट की कीमत 850 रुपये होगी।
उनका दावा है कि बाकी देशों की तुलना में भारत में इसकी कीमत काफी कम है। डॉ. टंडन ने बताया कि इसी हफ्ते से ये स्प्रे फार्मेसी की दुकानों पर बिकना शुरू हो जाएगा। अध्ययन के प्रमुख डॉ श्रीकांत कृष्णमूर्ति ने कहा कि "नाइट्रिक ऑक्साइड नेजल स्प्रे वायरल लोड को कम करता है और आरटी-पीसीआर निगेटिविटी को तेज करता है जब कोरोना संक्रमण में जल्दी उपयोग किया जाता है जिससे रिकवरी होती है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एनओएनएस के साथ वायरल लोड में कमी संचरण की सीरीज को कम करने की क्षमता रखती है। एनओएनएस सुरक्षित है और इस चिकित्सीय विकल्प को बहुत आकर्षक बनाता है।"