CG- 700 नए केस कोरोना BIG ब्रेकिंग: कोरोना विस्फोट से दहला छत्तीसगढ़.... तीसरी लहर की ओर बढ़ रहा CG.... यहां कोरोना की स्थिति विस्फोटक.... राजधानी, न्यायधानी, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़ समेत इन जिलों में एक साथ इतने मरीज मिलने के बाद हड़कंप.... देखिए कहां कितने मरीज…जाने प्रदेश भर का हाल…...




...
रायपुर 3 जनवरी 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 698 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 1942 हो गए हैं।
698 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 29 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
कोरोना से आज कुल 0 मौतें हुई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1009454 मरीज मिले हैं। जिसमें से 993911 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1942 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13601 मौतें हो चुकी हैं।
सोमवार को कोरबा जिले में मिले 38 कोरोना संक्रमित
कोरबा जिले में सोमवार को कोरोना के 38 नए संक्रमित मिले हैं। कुल 38 संक्रमितों में 24 पुरुष व 14 महिला शामिल हैं। कटघोरा ग्रामीण क्षेत्र से 3, कटघोरा शहरी क्षेत्र से 10, कोरबा ग्रामीण क्षेत्र से 2, शहरी क्षेत्र से 20 एवं पाली ब्लॉक में कुल 3 संक्रमित मिले हैं। सोमवार को कटघोरा ब्लॉक के कृष्णा विहार एनटीपीसी, गेवरा बस्ती ग्रामीण बैंक के पास, आदर्श नगर कुसमुण्डा कालोनी, सुमित्रा निकेतन एनटीपीसी प्लांट रोड, ज्योति नगर दीपका, दीपका कालोनी, बांकीमोंगरा वार्ड-66, गंगा भवन एनटीपीसी, यमुना विहार, बांकीमोंगरा, गोपालपुर पुनर्वास, जमनीपाली बस्ती से संक्रमित मिले हैं। कोरबा ब्लॉक अंतर्गत बालको सेक्टर-1, 2, 3, 4, 5 बालको, रजगामार कालोनी, एसबीएस कालोनी एसईसीएल, भदरापारा बालको, मानिकपुर, वार्ड-11 महावीर नगर, इंदिरा कामर्शियल काम्पलेक्स टीपी नगर, शिवाजी नगर, आईटीआई रामपुर बस्ती, पॉलिटेक्निक कॉलेज रुमगरा के पास, ग्राम खोड्डल, पाली ब्लॉक के हरदीबाजार व पहाड़जमड़ी से संक्रमित दर्ज किए गए हैं।
महिला विधायक और उनके पति कोरोना संक्रमित
सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े कोरोना पॉजिटिव मिली है। उनके पति गनपत जांगड़े की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बता दें कि आज सारगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव भी हुआ। जिसमें विधायक उत्तरी जांगड़े भी शामिल हुई थी। विधायक ने अपने फेसबुक के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव होने की जानकरी दी है। साथ ही उन्होंने ने ये भी कहा कि जो भी उनके संपर्क में आये हैं वो सभी कोरोना टेस्ट करा लें। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष और विधायक सारंगढ़ उत्तरी जांगड़े ने कहा की कोरोना संक्रमण के सामान्य लक्षण दिखने पर आज मैंने व जांगड़े जी ने अपनी कोविड जाँच करवाई, जिसमें हम दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी हम दोनों की तबियत ठीक है एवं चिकित्सकों के निर्देशानुसार होम आइसोलेशन में है मेरी निवेदन है कि पिछले दिनों जो व्यक्ति हमारे संपर्क में रहे हैं आप सभी कृपया अपनी कोविड की जाँच करवा लें। समस्त प्रदेशवासीयों से आग्रह है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें एवं जब तक आवश्यक न हो घर में ही रहें।
छत्तीसगढ़ में आज 27 हजार 646 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 2.52 प्रतिशत
आज 03 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 2.52 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 27 हजार 646 सैंपलों की जांच में से 698 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश के 05 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं
11 जिलें में 01 से 10 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए
प्रदेश में आज 03 जनवरी को 05 जिलों महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। बीजापुर से 01, गरियाबंद एवं बलरामपुर से 02-02, बालोद से 03, बेमेतरा, गौरेला - पेंड्रा - मरवाही से 04-04, धमतरी, बलौदाबाजार, सुकमा, कांकेर से 05-05, कोरिया से 09 कोरोना संक्रमित पाए गए।