CG- नकली सोना को असली बताकर ठगी: बोला, मैं सस्ते में दे दूंगा.... मुझसे खरीद लो.... फिर 2 लाख रुपए लेकर इनकार करने लगा.... अब गिरफ्तार.... बैंक खाता किया गया सीज......

accused cheating fake gold as real gold arrested by police within 24 hours bank account accused seized

CG- नकली सोना को असली बताकर ठगी: बोला, मैं सस्ते में दे दूंगा.... मुझसे खरीद लो.... फिर 2 लाख रुपए लेकर इनकार करने लगा.... अब गिरफ्तार.... बैंक खाता किया गया सीज......

...

जशपुर। ️नकली सोना को असली सोना बताकर रुपये लेकर ठगी करने वाला आरोपी सुशील यादव को 24 घंटे के भीतर कुनकुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ️आरोपी का बैंक खाता सीजकिया गया है।️ आरोपी से 1 नग नकली सोने का टुकड़ा वजनी 129 ग्राम, 1 नग नया प्लेटिना मोटर सायकिल, ,1 नग मोबाइल  , 1 नग आई 10 कार जप्त किया गया है।️ थाना कुनकुरी में आरोपीगणों के विरूद्ध अप.क्र. 50/2022 धारा 420, 34 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया।️ प्रकरण के 03 फरार आरोपियों की लगातार पता-तलाश की जारी है। गणेश यादव निवासी ठेठेटांगर कुनकुरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि विगत 4-5 माह पूर्व उसका सुशील यादव निवासी ज़ोरोंडा झरिया से परिचय हुआ उसी समय सुशील यादव प्रार्थी का मोबाइल नम्बर मांग कर एवं धीरे- धीरे जान-पहचान बढ़ा कर पुराना सोना को कम दाम में बेचने की बात बताया।

जिस पर प्रार्थी लालच में आ गया, लालच में आने के बाद सुशील यादव व उसके अन्य 3 साथी मिलकर प्रार्थी से पैसे लेने शुरू किया गया। सुशील व उसके अन्य 3 साथी को एडवांस के तौर पर 10 हजार रूपये प्रार्थी दे दिया , कुछ दिन बाद नकली सोने का एक टुकड़ा प्रार्थी को दिखाया गया जिस पर प्रार्थी लालच में आ गया और 80 हजार रुपये, उसके बाद पुनः ₹1,20,000 /-  सुशील यादव, एवम उसके साथी 3 अन्य साथी को दे दिया। प्रार्थी द्वारा कुल ₹ 2,10,000 /- देने के बाद पुनः ₹ 1,00,000 /- मांग किये जाने पर एवं सोना नही देने पर प्रार्थी को ठगी का एहसास हुआ जिस पर थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 50/22 धारा 420, 34 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। 


प्रकरण की विवेचना दौरान थाना कुनकुरी पुलिस स्टाफ द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, पता तलाश कर आरोपी सुशील यादव उम्र 40 वर्ष निवासी ज़ोरोंडा झरिया को उसके गांव से अभिरक्षा में थाना लाया गया एवं उसके कब्जे से 1 नकली सोने का टुकड़ा वजनी 129 ग्राम, 1 नग नया प्लेटिना मोटर सायकिल, ,1 नग मोबाइल , 1 नग आई 10 कार को जप्त किया गया गया है, साथ ही आरोपी के बैंक खाता को सीज कराया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आज दिनांक 09.03.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण के फरार आरोपी की लगातार पता-तलाश की जा रही है।