अवैध शराब परिवहन पर बस्तर पुलिस की बडी कार्यवाही, 200 पेटी गोवा व्हीस्की बरामद

अवैध शराब परिवहन पर बस्तर पुलिस की बडी कार्यवाही, 200 पेटी गोवा व्हीस्की बरामद
अवैध शराब परिवहन पर बस्तर पुलिस की बडी कार्यवाही, 200 पेटी गोवा व्हीस्की बरामद

थाना भानपुरी क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही

1800 बल्क लीटर शराब बरामद

अनुमानित कीमत 13 लाख रूपये

जप्त-टाटा आयशर ट्रक क्रमांक एम.एच -11ए.एल.- 2559 एवं 01 मोबाईल

जप्तशुदा शराब मध्यप्रदेश क्षेत्र का

नाम आरोपी :-

सोनू यादव पिता चन्द्रिका यादव उम्र 29 वर्ष निवासी ईसीपुर थाना बडगांव जिला वाराणसी (उत्तर प्रदेश)

 

जगदलपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में आज अवैध शराब परिवहन पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में बडी सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना भानपुरी को सूचना प्राप्त हुआ था कि रायपुर, कोण्डागांव की ओर से जगदलपुर की ओर किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध शराब की तस्करी किया जा रहा है।

सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भानपुरी घनश्याम कामडे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भानपुरी राजेश मरई के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा ग्राम फरसागुडा में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था।

दौरान चेकिंग के एक संदिग्ध टाटा आयशर ट्रक क्रमांक एम.एच-11 ए.एल. -2559  को रोककर चेक किया गया,  जिसमें 01 व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम सोनु यादव निवासी जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश का होना बताया। जिसके ट्रक की तलाशी लेने पर उक्त वाहन में 300 पेटी गोवा क्वार्टर मिला । जिस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया।

आरोपी के कब्ज से 300 पेटी गोवा व्हीसकी शराब, (मात्रा 1800 बल्क लीटर) 01 नग माबाईल, 01 ट्रक एवं आवश्यक दस्तावेज जप्त किया गया है। आरोपी सोनू यादव का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की परिधी में आने पर आरोपी सेानू यादव के विरूद्ध थाना भानपुरी में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। जप्तशुदा शराब की अनुमानित कीमत 13 लाख रूपये आंकी गई है।

 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी :-

निरीक्षक - राजेश मरई 

सउनि. - दिलीप ठाकुर, लक्ष्मीनाथ धु्रव

प्र.आर. -    राधेलाल कोर्राम, पतिराम 

आरक्षक -   प्रेमलाल वर्मा, संदीप सलाम