दीपा दाधीच का किया भव्य स्वागत




भीलवाड़ा। श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह संगीतमय ज्ञान यज्ञ शहर स्थित आज़ाद चौक में कोहिनूर संगठन और दाधीच परिवार द्वारा संचालित किया जा रहा है, श्री भागवत कथा व्यास पीठ पर बाल व्यास सुश्री दीपा दाधीच का लायंस क्लब इंटरनेश्नल, ज्वाइंट ग्रुप, मीरा इंटरनेश्नल, भीलवाड़ा शाखा के पदाधिकारियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बाल व्यास सुश्री दीपा दाधीच को संगठन अधिकारी वृन्द मंजु पोखरना, पुष्पा मेहता, मंजु राठोड, सरोज दाधीच, सूर्यप्रकाश डाड, विपुल दाधीच और नकुल अग्रवाल के साथ अन्य सदस्यों सहयोगियों ने पगड़ी, शोल, ओपरना व माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मंजू पोखरना ने सुश्री दीपा दाधीच और दाधीच परिवार को साधुवाद देते हुए भावी कथा अवसरों और इन्ही बाल व्यास की कथा 16 से 22 दिसंबर को भीलवाड़ा में पुनः आयोजित की जावेगी ऐसा मंच से घोषित किया। दाधीच महिला प्रकोष्ठ से सरोज, आशा, कमला, शकुन्तला, विक्रम, गोपाल इत्यादि सदस्यों ने पगड़ी अर्पित कर बाल व्यास सुश्री दीपा दाधीच का सम्मान अबिनंदन किया और व्यास पीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया।