विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, बस्तानार प्रखंड 10 अप्रेल राम जन्म उत्सव के लिए हुआ बैठक

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, बस्तानार प्रखंड 10 अप्रेल राम जन्म उत्सव के लिए हुआ बैठक
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, बस्तानार प्रखंड 10 अप्रेल राम जन्म उत्सव के लिए हुआ बैठक

जगदलपुर :- ज़िला मंत्री हरि साहू के नेत्रित्व  में 10 अप्रैल राम जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा की तैयारी के लिए क्षेत्र क्षेत्र में बैठक  कर लोगों को आग्रह किया जा रहा है जिसमें बस्तानार प्रखंड में बैठक  किया गया, जिसमें विहीप जिला मंत्री हरि साहू ने सभी कार्यकर्ताओं को जोस भरा ओर हिन्दू नववर्ष के उपलक्छ में सभी समाज को आग्रह करने और हिन्दू नव वर्ष की जानकारी सभी गावो तक पहुचे ओर प्रत्येक घर जाए और हर घर मे 2 दिए जलाए त्योहार के रूप में बनाए और जगदलपुर 10 अप्रैल जाना है   साथ में पूर्व विभाग संयोजक रमन चौहान ज़िला सह संयोजक नरेंद्र ठाकुर प्रखंड मंत्री गजेंद्र कोराम प्रखंड संयोजक बलराम मंडावी रसु लाल पोयम माँझी राम मोचाकी व क्षेत्र के समस्त बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित थे।