निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को नक्सलियों ने लगाया आग, जेसीबी ऑपरेटर व हेल्पर की बेरहमी से की पिटाई 

निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को नक्सलियों ने लगाया आग,
जेसीबी ऑपरेटर व हेल्पर की बेरहमी से की पिटाई 
निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को नक्सलियों ने लगाया आग, जेसीबी ऑपरेटर व हेल्पर की बेरहमी से की पिटाई 

सुकमा:-नक्सलियों ने एक बार फिर से निर्माण कार्य में लगी जेसीबी में आगजनी कर उतपात मचाया। सुकमा जिले के भेज्जी में कन्या आश्रम निर्माण कार्य में लगी जेसीबी को नक्सलियों ने आज देर शाम आग लगा दिया है ।साथ ही जेसीबी ऑपरेटर और हेल्पर के साथ मारपीट भी की है। जिसके बाद सभी भेज्जी थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी। 

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर 4 बजे पुराने भेज्जी थाना से करीब 500 मीटर दूर नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।बताया जा रहा है जेसीबी मशीन कन्या आश्रम भवन के निर्माण में लगी थी।

दोपहर को ग्रामीण वेशभूषा में नक्सली निर्माण स्थल पर पहुंचे और काम को बंद कराया। जेसीबी ऑपरेटर व हेल्पर की जमकर पीटाई कर दी। उसके बाद दोबारा काम शुरू करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए जेसीबी को आग के हवाले कर दिया।सभी घायलों का भेज्जी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।