CG:शांति का प्रतीक है सतनाम पंथ का सफेद ध्वज–आशीष छाबड़ा पूर्व विधायक




संजू जैन7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरहोली एवं ग्राम पंचायत कुम्ही में आयोजित *परम् पूज्य बाबा गुरू घासीदास जयंती* समारोह में *मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा पूर्व विधायक बेमेतरा* हुए शामिल.....बाबा गुरु घासीदास के तैलचित्र में माल्यार्पण एवं जैतखाम की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना
इस अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी एक ऐसे संत थे, जिन्होंने मानवता को बचाने के लिए मानव-मानव एक समान का संदेश दिया, ऊन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए समानता, भाईचारा, प्रेम और सद्भाव का भी संदेश दिया,गुरु घासीदास बाबा ने पूरी मानवता को सत्य, अहिंसा, प्रेम, शांति एवं भाईचारा का रास्ता दिखाया,बाबा ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। जातिविहीन समाज की परिकल्पना करके सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया,संत किसी एक समाज के नही पूरे मानव समाज के होते हैं,बाबा गुरू घासीदास का यह संदेश सभी समाजों के लिए अनुकरणीय है इस अवसर पर रामेश्वर देवागन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, लूकेष वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, हीरादेवी वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,रवि परगनिया सरपंच तारालीम,रोशन वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति कुसमी, हेमत चंदेल अध्यक्ष ब्लाक सतनामी समाज,अजीत कुमार,ममता वर्मा अध्यक्ष सरपंच संघ,मनीष टंडन सरपंच, ओमप्रकाश साहू सरपंच,सोमेश वर्मा,अजय वर्मा, टिकेंद्र परगनिया, विकास वर्मा,तारण यादव,प्रदीप परगनिया,उबारन दास बघेल,फिरंता राम,रविशंकर साहू, धनराज साहू, विकास टडन,प्रदीप टडन, भूपेन्द्र कुर्रे,अमरदास कुर्रे,अनुपचन्द गायकवाड़, भीखम चंद गायकवाड़, मानकचंद कुर्रे, शांतिलाल कुर्रे,मनोज राय,रूपेंद्र कुर्रे, तीरथ राम, शत्रुहनदास भारती,लालाराम डहरिया, फलकुमार पात्रे,कृष्णा दास भारती,ललित सतनामी,सुकुलदास टडन,मकसूदन,जगदीश भारती सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता ग्रामवासी रहे उपस्थित