SECL महाप्रबंधक कोरबा एरिया को बाँकीमोंगरा कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस ने सौपा पत्र,समय पर निराकरण नहीं करने पर कोल परिवहन रोकने की चेतावनी......

SECL महाप्रबंधक कोरबा एरिया को बाँकीमोंगरा कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस ने सौपा पत्र,समय पर निराकरण नहीं करने पर कोल परिवहन रोकने की चेतावनी......
SECL महाप्रबंधक कोरबा एरिया को बाँकीमोंगरा कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस ने सौपा पत्र,समय पर निराकरण नहीं करने पर कोल परिवहन रोकने की चेतावनी......

नयाभारत   कोरबा वरिष्ठ कांग्रेसी संजय आज़ाद,पवन गुप्ता के मार्गदर्शन में,युवा कांग्रेस कोरबा महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व बाँकीमोंगरा कालोनी क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निराकरण को लेकर Secl महाप्रबंधक कोरबा एरिया को ज्ञापन सौपा और जल्द से जल्द समस्याओ का समाधान न होने की दशा में उग्र आंदोलन एवं कोल परिवहन रोकने की चेतावनी भी दी गई।

   मधुसूदन दास ने बताया कि बाँकीमोंगरा क्षेत्र secl आश्रित क्षेत्र में आता है पूर्व में जब खदान का निरंतर संचालन होता था तब तक यह व्यवस्था दूरस्थ थी जबसे 4नंबर खदान बंद हुआ है समस्याओं का अंबार लग गया है जिसका निराकरण Secl द्वारा पूर्णतः बंद कर दिया गया है।

प्रमुख समस्या 

1.बाँकीमोंगरा क्षेत्र के बाँकी कालोनी,जंगल साइड,शांतिनगर,बनवारी साइड,गजरा कालोनी,कटाईंनार,घुड़देवा में रहवासी एरिया की सड़को की स्थिति अत्यंत जर्जर है जल्द से जल्द रिपेयरिंग करवाया जाये।

2..बाँकी क्षेत्र में संचालित SECL हॉस्पिटल में प्रशिक्षित नर्स,स्टाफ़,डाक्टरों की पदस्थापना किया जाये एव संचालन उचित तरीक़े से किए जाये।

3.संपूर्ण कालोनी क्षेत्र की सफ़ाई व्यवस्था अत्यंत गंभीर है वर्तमान में डेंगू ,मलेरिया संबंधित बीमारी फेल रहा है सफ़ाई न होने के कारण अत्यंत परेशानी हो रही है सफ़ाई व्यवस्था को दूरस्थ किया जाये।

4.पंखादफ़ाई बाँकी मोंगरा बायपास में स्ट्रीट लाइट जल्द से जल्द लगवाया जाये।

5.बाँकी मोंगरा ढेलवाडीह मार्ग की स्थिति अत्यंत जर्जर है जल्द से जल्द मरम्मत करवाया जाये।

             Bbपत्र सौप कर क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण करने अन्यथा आंदोलन एवं कोल वाहनो का परिवहन रोकने का अहवान किया गया जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।इस अवसर युवा कांग्रेस पूर्व ज़िला सचिव शब्बीर ख़ान,समीम अंसारी,प्रमोद काकरे और युवा कांग्रेसी उपस्थित थे...!