नगरी ब्लाक के वनांचल क्षेत्र के स्कूल का हाल बेहाल...4 साल से दूसरे के मकान में चल रही छात्र-छात्राओं की पढ़ाई... पढ़िए पूरी खबर...




छत्तीसगढ़ धमतरी....नगरी ब्लाक के वनांचल क्षेत्र में बसे ग्राम पंचायत फरसगांव के आश्रित ग्राम ठोठाझरिया जो की ब्लॉक मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यहां पर एक प्राथमिक शाला विद्यालय काफी जर्जर हो चुका है और छत में लगा हुआ राड बाहर से दिखाई दे रहा है जो पूरी तरह से जंग लग चुका है और छत के ऊपर का कुछ भाग जमीन पर गिरा हुआ है..जिसके कारण यहां स्कूल लगाना संभव नहीं है, इसलिए स्कूल के अभाव होने के कारण दूसरे के मकान पर स्कूल संचालित किया जा रहा है।
इस स्कूल के अंतर्गत पहली से पांचवी तक 25 छात्र छात्राएं प्रतिदिन पढ़ाई करने के लिए आती है और इन सभी क्लास के छात्र छात्राओं को जगह का अभाव होने के कारण एक ही रूम में बैठा कर पढ़ाया पाया जाता है, जहां पर वर्तमान में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, उस घर का मकान मालिक आए दिन शिक्षकों को अपना मकान खाली करवाने के लिए बोलता रहता है, यदि बच्चों को वहां से भी हटाया गया तो बच्चों का भविष्य खराब हो जाएगा..जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार ग्रामीणों के माध्यम से स्कूल के स्थिति के बारे में अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।