प्रशिक्षु आईपीएस हरिशंकर ने किया सहायक पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण

प्रशिक्षु आईपीएस हरिशंकर ने किया सहायक पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण

भीलवाड़ा। प्रशिक्षु आईपीएस हरिशंकर शर्मा ने मंगलवार को भीलवाड़ा सीओ सिटी का पदभार ग्रहण कर लिया है, राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने प्रशिक्षु आईपीएस हरिशंकर को भीलवाड़ा वृत्त में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया है। मीडिया से रूबरू होते हुए प्रशिक्षु सहायक पुलिस अधीक्षक हरि शंकर ने बताया कि शहर में लॉ एंड ऑर्डर की पालना सख्ती से पालना कराई जाएगी। इसके साथ ही अवैध रूप से बजरी की बिक्री, मादक पदार्थों की बिक्री, अवैध रूप से चल रही शराब की होटलें व अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा। इसके साथ ही उनके द्वारा एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर किसी भी अपराध की सूचना जनता उन्हें सीधे मोबाइल कॉल करके या व्हाट्सएप करके दे सकती है, 

किसी भी सूरत में अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा

हरि शंकर ने कहा मेरे क्षेत्राधिकार के अलावा भी जिले में कहीं पर भी कोई अपराध हो तो कोई भी आमजन उनसे संपर्क कर सकते हैं, मेरे क्षेत्राधिकार से बाहर यदि जिले में किसी अपराध की सूचना उन्हें मिलती है तो वह उसकी सूचना अजमेर रेंज आईजी को देकर आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य भी करेंगे। आमजन के लिए 9650653050 मोबाईल नंबर जारी किया गया है।