CG BEMETARA:48 घंटे से ऊपर जेल मे रहे लिपिक कमलेश कुशवाहा को जनपद पंचायत नवागढ़ ने निलंबन करने की जगह दिया ज्वाइनिंग...बेमेतरा जिला पंचायत CEO ने कहा बहुत जल्द जारी होगा निलंबित का आदेश

CG BEMETARA:48 घंटे से ऊपर जेल मे रहे लिपिक कमलेश कुशवाहा को जनपद पंचायत नवागढ़ ने निलंबन करने की जगह दिया ज्वाइनिंग...बेमेतरा जिला पंचायत CEO ने कहा बहुत जल्द जारी होगा निलंबित का आदेश
CG BEMETARA:48 घंटे से ऊपर जेल मे रहे लिपिक कमलेश कुशवाहा को जनपद पंचायत नवागढ़ ने निलंबन करने की जगह दिया ज्वाइनिंग...बेमेतरा जिला पंचायत CEO ने कहा बहुत जल्द जारी होगा निलंबित का आदेश

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:22 अप्रैल दिन शुक्रवार को शाम चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में लिपिक कमलेश कुशवाहा को बेमेतरा जेल में सलाखों के पीछे भेजा गया था जिसमे वो 48 घंटे से भी ऊपर जेल में रहा इस घटना की सूचना थाना प्रभारी नवागढ़ ने सीईओ जनपद पंचायत नवागढ़ को अग्रिम कार्यवाही के लिए दे दिया था फिर भी निलंबन की जगह आरोपी लिपिककमलेश कुशवाहा को ज्वाइनिंग करा दिया गया बेमेतरा जिले के अंतर्गत आने वाली चारो जनपद में ऐसा दुस्साहसी कृत्य करना आम बात है अन्यथा क्या मजाल हाइकोर्ट बिलासपुर के आर्डर के विपरीत फर्जी शिक्षाकर्मियों को पुनर्नियुक्ति नही दिए होते अमूमन नवागढ़ बेमेतरा बेरला और साजा मे यही स्थिति है उक्त लिपिक पर तो अधिकारियों की और भी विशेष  कृपा रही है जब लिपिक कमलेश कुशवाहा साजा जनपद में था तब बिना पूर्व सूचना के लंबे समय तक ऑफिस से गायब रहा उसके बाद भी उस पर किसी भी प्रकार की कोई विभागीय कार्यवाही नही की गई
===========
थाने से जानकारी मांगी गई थी पूरा फाइल तैयार है निलंबित के लिए  कलेक्टर सर का अनुमोदन होना बाकी है  अनुमोदन होने के बाद तत्काल निलंबित किया जायेगा

लीना कमलेश मंडावी सीईओ
जिला पंचायत बेमेतरा