कलश विथ कानून सिख ...पी .एल .वी. - नेहा कुशवाहा




बलरामपुर - जिले के वाड्रफनगर में नगर के सभी दुर्गा पंडालो में श्रद्धालुओं द्वारा आज प्रातः कलश यात्रा निकालकर माँ भगवती का आराधना किए ।
जहाँ आज चंदौरी पारा दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के आहवाहन पर काफी संख्या में वार्ड के श्रद्धालुओ महिलाये एवं बच्ची सामिल हुए ।
जिसके बाद कलश यात्रा के दौरान आज 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर चंदौरी पारा माँ दुर्गा पंडाल में विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर के माननीय अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी महोदय के निर्देशानुसार एवं सचिव महोदया रेशमा बैरागी पटेल के मार्गदर्शन में तालुका विधिक सेवा समिति वाड्रफनगर अध्यक्ष माननीय सतीश कुमार खाखा के निर्देशन में पी एल वी नेहा कुशवाहा के द्वारा महामाया दुर्गा पांडाल वाड्रफनगर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे दैनिक जीवन में उपयोगी कानूनों की जानकारी देते हुये, टोल फ्री नंबर 15100 के संबंध में जानकारी दी गई तथा विशेषकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निःशुल्क विधिक सेवा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।