CG बिरनपुर कांड :मीडिया को गांव जाने से रोक रहा पुलिस प्रशासन...उठे सवाल, आखिर क्या छुपाने की कोशिश हो रही..पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग रोका गया




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में हिंसा का शिकार बने भुनेश्वर साहू का आज दशगात्र दशगात्र के दिन पुलिस इस कदर सतर्कता बरत रही है कि मीडिया कर्मियों को भी बिरनपुर गांव जाने से रोक दिया गया है। जहां मीडिया को रोका जा रहा है वहां तहसीलदार मौजूद हैं, जिनका कहना है कि ऊपर से आदेश है, मीडियो को गांव में नहीं जाने देने का अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि, आखिर ऐसा क्या हो गया बिरनपुर में, जिसे जिला प्रशासन मीडिया से छुपाना चाहती है....