सरगीपाल में ट्रांसपोर्ट नगर बनने से होगा शहर और गांव का वातावरण ख़राब : तरुणा साबे




ट्रांसपोर्ट नगर बनाने से पूर्व लिया जाए ग्रामसभा कि सहमति : आम आदमी पार्टी
सरगीपाल में ट्रांसपोर्ट नगर बनने से होगा शहर और गांव का वातावरण ख़राब : तरुणा साबे
जगदलपुर : आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री व प्रदेश प्रवक्ता तरुणा साबे ने जगदलपुर से लगे ग्राम सरगीपाल में अपने रूटीन दौरे के दौरान वहां ग्रामीणों की बैठक ली। गौरतलब रहे कि ग्राम सरगीपाल में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है, और वे अपने इस संघर्ष में आम आदमी पार्टी के समर्थन की मांग लेकर बैठक में उजस्थित थे। तरुणा साबे जी ने ग्रामीणों को इस विरोध में उनके साथ होने का भरोसा दिलाया है।
गौरतलब हो कि छह महीने से ग्राम सरगीपाल में ट्रांसपोर्ट नगर बनने की सुगबुगाहट सुनाई दे रही थी। तब छह महीना पहले भी इसका विरोध करते हुए ग्रामीणों ने ग्राम सभा मे निर्णय लेने हेतु एसडीएम से बात की थी। ग्रामीणों का विरोध देखकर प्रशासन द्वारा उस समय मामला पूरी तरह से शांत कर दिया गया था।
तरुणा ने आगे बताया कि ग्रामीणों से बातचीत के दौरान यह बात पता चली की ट्रांसपोर्ट नगर हेतु ग्राम पंचायत सरगीपाल में लगभग 50 एकड़ जमीन प्रस्तावित किया गया है। ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि इस हेतु अब तक ग्रामसभा में किसी प्रकार का प्रस्ताव नही लाया गया है, ग्राम समिति के बिना सहमति के प्रशासन जबरदस्ती यहां ट्रांसपोर्ट नगर बनाने हेतु जमीन का अधिग्रहण कर रही है।
आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता तरुणा साबे ने कहा कि ग्राम पंचायत सरगीपाल जगदलपुर नगर के बोधघाट क्षेत्र से महज 3 किलोमीटर की दूरी में बसा हुआ है। यहां ट्रांसपोर्ट नगर बनने से पूरे पंचायत के साथ ही नगर क्षेत्र जगदलपुर में भी इसका बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गांव और शहर से लगा हुआ होने के कारण ट्रांसपोर्ट नगर बनने से उनके होनेवाले दुष्प्रभाव को झुटलाया नही जा सकता हैं। जगदलपुर के अंदर ट्रकों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं और आये दिन कही किसी रोड के किनारे या किसी गली में ट्रके पार्क हुई दिखाई भी देती हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर ज़िला में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की आवश्यकता भी है जिसे नजर अंदाज नही किया जा सकता। लेकिन ट्रांसपोर्ट नगर शहर केआसपास ना बनाकर बाहर दूर बनाया जाए उस हेतु प्रशासन को प्रयास करना चाहिए। सरगीपाल जगदलपुर नगर से लगा हुआ है, सरगीपाल बाईपास सड़क का उपयोग करके जहां जगदलपुर में काम करने वाली महिलाएं, स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियां बेझिझक इस रोड से आना जाना करती हैं। लेकिन यहां प्रस्तावित ट्रांसपॉर्ट नगर बनाया गया तो पूरे पंचायत को इसके दुष्परिणाम को झेलना पड़ेगा। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का आना जाना बढ़ जाएगा, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हमेशा लगा रहेगा। नशा खोरी व अपराध बढ़ जाएंगे। महिलाओं के साथ आये दिन कुछ न कुछ घटनाएं होने की संभावना बढ़ जाएगी जिसकारण महिला सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती रहेगी। 50 एकड़ के हरे भरे क्षेत्र के अधिग्रहण पश्चात पशुओं के चारागाह कि जमीन समाप्त हो जाएगी जिससे पशुओं को चारा के लिए तरसना पड़ेगा।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से तरुणा साबे ने ज़िला प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा कि ज़िला प्रशासन के qमुखिया को स्वयं इस संपूर्ण मामले को गंभीरता पूर्वक अध्ययन करना चाहिए और किसी भी निर्णय से पूर्व सार्वजनिक रूप से ग्रामसभा आयोजित करके ग्राम के आम नागरिकों कि मंशा जान लेना चाहिए.जाए। ग्राम सभा की समिति द्वारा जिस प्रकार की सहमति बनती हो आगे प्रकिया बढ़ाया जाये अन्यथा ग्रामीणों के साथ मिल कर आम आदमी पार्टी इस तानाशाही प्रस्ताव का विरोध करते हुए उग्र रुख अपनाने को बाध्य होगी।