""ऑपरेशन ईगल"" के तहत बलरामपुर के पुलिस द्वारा माह जनवरी में की गई स्थाई वारंट के तामीली एवं धरपकड़ अभियान में पकड़े गए 64 वारंटी।




स्थाई वारंटियो की अधिक से अधिक तामिली हेतु रेंज स्तर पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रामगोपाल गर्ग द्वारा चलाए जा रहे ""ऑपरेशन ईगल"" के तहत बलरामपुर के पुलिस द्वारा माह जनवरी में की गई स्थाई वारंट के तामीली एवं धरपकड़ अभियान में पकड़े गए 64 वारंटी।
माह जनवरी में सर्वाधिक 13 स्थाई वारंट थाना बलरामपुर द्वारा किया गया तामील।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में बलरामपुर पुलिस द्वारा कुल 64 स्थाई वारंटीओं की तामिली जनवरी माह में की गई है। छेड़छाड़, मारपीट, चोरी, नकबजनी, आबकारी एक्ट एवम् नक्सल आदि प्रकरणों के है ये आरोपी।
बलरामपुर- जिले के पुलिस द्वारा माह जनवरी माह में विभिन्न प्रकरणों में वांछित 241 गिरफ्तारी वारंट भी तामील किए गए हैं। सरगुजा रेंज ... पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग के द्वारा फरार स्थाई वारंटियों की अधिक से अधिक तामिली करने एवं धरपकड़ करने हेतु रेंज स्तर पर आपरेशन ''..ईगल..'' अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे जिसके परिपालन में बलरामपुर पुलिस के द्वारा जिले सहित दीगर जिलों, दीगर राज्य से कुल 64 स्थाई वारंटियों को धर दबोचा गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग ने थाना-चौकी में लंबित स्थाई वारंटों की पूरी जानकारी लेते हुए थाना चौकी प्रभारियों को गंभीरतापूर्वक स्थाई वारंटियों की अधिक से अधिक तामिली करने और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों को अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र के थाना चौकी में लंबित स्थाई वारंटीओं की अधिक से अधिक तामिली कराने तथा तत्संबंध में मॉनिटरिंग के लिए लगाया गया था।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के कुशल मार्गदर्शन में जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में स्थाई वारंट तामीली हेतु चलाए गए इस अभियान में थाना-चौकी प्रभारी व उनकी टीम के द्वारा जनवरी माह में कुल 64 स्थाई वारंट तामील किया है। वर्षो से फरार चल रहे स्थाई वारंटी की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान ऑपरेशन ईगल में सर्वाधिक 13 स्थाई वारंट थाना कोतवाली, बलरामपुर के द्वारा तामील किया गया इसके अलावा थाना रामानुजगंज से 05, थाना राजपुर से 04, थाना रामचंद्रपुर से 01, रघुनाथनगर से 02, थाना बसंतपुर से 03, थाना चलगली से 01, थाना सनावल से 02, थाना त्रिकुंडा से 01, थाना सामरीपाठ से 04, थाना कुसमी से 06, थाना शंकरगढ़ से 06, थाना पास्ता से 03, थाना कोरन्धा से 01, चौकी विजयनगर से 01, चौकी बरियों से 01, चौकी वाडरफनगर से 02, चौकी डिंडो से 03, इस तरह जनवरी माह में कुल 64 स्थाई वारंट तामील किया है। छेड़छाड़, मारपीट, चोरी, नकबजनी, आबकारी एक्ट नक्सल सहित विभिन्न मामलों में वर्षो से फरार स्थाई वारंटियों को पकड़ा गया। बलरामपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी वारंटियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के द्वारा जिले के विभिन्न थाना चौकी में दर्ज प्रकरणों में वांछित आरोपियों की धर पकड़ हेतु थाना चौकी से कई टीमें बनाई जाकर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिए गए हैं। जिसके परिपालन में थाना-चौकी प्रभारी व उनकी टीम के द्वारा जनवरी माह में कुल 241 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेस किया गया है। फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान में सर्वाधिक 34 गिरफ्तारी वारंट थाना कोतवाली, बलरामपुर के द्वारा तामील किया गया इसके अलावा थाना रामानुजगंज से 02, थाना राजपुर से 18, थाना रामचंद्रपुर से 05, रघुनाथनगर से 16, थाना बसंतपुर से 14, थाना चलगली से 21, थाना सनावल से 03, थाना त्रिकुंडा से 10, थाना चांदो से 01, थाना सामरीपाठ से 11, थाना कुसमी से 05, थाना शंकरगढ़ से 13, थाना पास्ता से 08, थाना कोरन्धा से 02, थाना अजाक से 08, चौकी गणेशमोद से 06, चौकी विजयनगर से 02, चौकी बरियों से 28, चौकी बलंगी से 16, चौकी वाडरफनगर से 16, चौकी डबरा से 02 इस तरह जनवरी माह में कुल 241 गिरफ्तारी वारंट तामील किया है। छेड़छाड़, मारपीट, चोरी, नकबजनी, आबकारी एक्ट नक्सल सहित विभिन्न मामलों में वर्षो से फरार वारंटियों को पकड़ा गया है। बलरामपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी वारंटियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।