नवीन तहसील बेलरगांव के गठन का प्रकाशन, दावा-आपत्ति आमंत्रित....19 पटवारी हल्के के 89 ग्राम शामिल होंगे बेलरगांव तहसील में...

नवीन तहसील बेलरगांव के गठन का प्रकाशन, दावा-आपत्ति आमंत्रित....19 पटवारी हल्के के 89 ग्राम शामिल होंगे बेलरगांव तहसील में...
नवीन तहसील बेलरगांव के गठन का प्रकाशन, दावा-आपत्ति आमंत्रित....19 पटवारी हल्के के 89 ग्राम शामिल होंगे बेलरगांव तहसील में...

धमतरी 22 अप्रैल 2022/ जिले की नगरी तहसील के अंतर्गत बेलरगांव को नवीन तहसील के रूप में गठन करने का प्रस्ताव किया गया है। तत्संबंध में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अनुसूची का प्रकाशन किया गया है। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) का प्रकाशन 22 मार्च 2022 को छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 13 की उपधारा-2 के तहत यह सूचना दी गई है कि उक्त धारा में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विनिर्दिष्ट तहसील की सीमाओं का परिवर्तन कर नवीन तहसील सृजित करने तथा सीमाओं को परिभाषित करने का प्रस्ताव किया गया है। उन्होंने कहा है कि राजपत्र में उक्त सूचना के प्रकाशन दिनांक से साठ दिवस की समाप्ति पर प्रस्ताव का विचार किया जाएगा तथा इस संबंध में कोई आपत्ति या सुझाव लिखित में कारण सहित कार्यालय कलेक्टर, भू-अभिलेख धमतरी के माध्यम से सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन छत्तीसगढ़ शासन को उक्त अवसान के पूर्व अग्रेषित किया जाएगा। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) के प्रारम्भिक प्रकाशन की सूचना तहसील नगरी एवं नवीन तहसील बेलरगांव में सम्मिलित समस्त ग्राम पंचायतों में चस्पा एवं मुनादी के पश्चात अनापत्ति संबंधी पंचायत का प्रस्ताव संलग्न कर इस कार्यालय को उपलब्ध कराएं। 

उल्लेखनीय है कि राजपत्र में विनिर्दिष्ट अनुसूची के अनुसार वर्तमान तहसील नगरी से नवीन तहसील बेलरगांव होगा। राजस्व निरीक्षक मण्डल बेलरगांव के पटवारी हल्का नंबर 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41, 45 एवं 46 में कुल 35 ग्राम शामिल हैं। इसी तरह राजस्व निरीक्षक मण्डल सिहावा के पटवारी हल्का नंबर 20, 21, 33, 42, 43 व 44 के कुल 32 ग्राम सम्मिलित हैं। इसके अलावा राजस्व निरीक्षक मण्डल गट्टासिल्ली के पटवारी हल्का नंबर 10, 11, 12 एवं 19 के कुल 22 ग्राम इसमें शामिल हैं। अतः कुल 19 पटवारी हल्के के 89 ग्राम नवीन तहसील बेलरगांव में सम्मिलित होंगे। राजपत्र में प्रकाशित सूचना के अनुसार नवीन तहसील की सीमाएं इस प्रकार हैं- उत्तर दिशा में धमतरी जिले की तहसील नगरी एवं कुकरेल, दक्षिण में तहसील रायघर (जिला नवरंगपुर, ओड़िशा), पूर्व में तहसील नगरी तथा पश्चिम दिशा में तहसील नरहरपुर (जिला उत्तर बस्तर कांकेर) एवं तहसील बड़े राजपुर (जिला कोडागांव) शामिल होंगे।