CG:बाबा गुरु घासीदास का संदेश सभी समाज के लिए है अनुकरणीय-- आशीष छाबड़ा पूर्व विधायक
संजू जैन7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लाक बेरला के ग्राम पंचायत कुसमी,ग्राम पंचायत बांसा एव नगर बेरला में आयोजित परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती में आशीष छाबड़ा पूर्व विधायक बेमेतरा हुए शामिल..इस अवसर पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़ा सौभाग्य का विषय है परम् पूज्य गुरू बाबा घासीदास जयंती समारोह का भव्य कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है,बाबा गुरु घासीदास का ‘‘मनखे-मनखे एक समान’’ का संदेश हम सबका आदर्श है कुछ ही शब्दों में गुरु घासीदास जी ने इतना अद्भुत संदेश दुनिया को दिया है, इससे यह भी पता चलता है कि हमारी छत्तीसगढ़ी भाषा में हृदय के उद्गारों को व्यक्त करने की कितनी अद्भुत क्षमता है,गुरू घासीदास जी ने एक ऐसे समाज की कल्पना की, जहाँ सभी लोग बराबर है,इसमें आदर्श समाज की परिकल्पना है,उनकी संकल्पना के अनुरूप छत्तीसगढ़ में हम सब बहुत सद्भाव से रहते हैं,सद्भाव हमारी संस्कृति का मूल है इस अवसर पर लूकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा रासबिहारी कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत बेरला,भारतभूषण साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, राजेश दुबे सभापति, रवि परगनिया सरपंच तारालीम,मोहन हिरवानी, पी आर सिन्हा, किशन साहू,सुनील जैन,गोपाल हिरवानी, नेहा सुराना, विजय जैन, नारायण डगरे, रोशन वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति, हेमत चंदेल अध्यक्ष ब्लाक सतनामी समाज बेरला,यशंवत साहू,संतोष साहू सरपंच कुसमी, पी आर सिन्हा,हरसेवक सिन्हा, सविता हीरावानी,नरोत्तम देशलहरे,राकेश वर्मा,राजकुमार बंजारे,अविनाश साहू,रमाकांत साहू,धनुष बारले, प्रकाश घृतलहरे,मनमोहन दास,सुशील सोनवानी, प्रमोद गौसेवक, राकेश सोनी,जितेंद्र जोशी सहित बड़ी संख्या में नगरवासी, ग्रामवासी रहे उपस्थित

