CG BEMETARA:साजा सरपंच संघ का चुनाव 25 दिसंबर को.. अब इस दिन पता चलेगा की कौन रहेगा अध्यक्ष

CG BEMETARA:साजा सरपंच संघ का चुनाव 25 दिसंबर को.. अब इस दिन पता चलेगा की कौन रहेगा अध्यक्ष

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:आज दिनांक 22/ 12/ 2021दिन बुधवार को जनपद पंचायत साजा क्षेत्र अंतर्गत सरपंच संघ साजा के द्वारा बैठक आहूत किया गया था  जिसमे अधिक संख्या में जनप्रतिनिधि(सरपंच)की उपस्थिति दर्ज की गई! आपको ज्ञात हो कि बीते 20/12/2021दिन सोमवार को सरपंच संघ साजा पदाधिकारी को बिना सूचना दिए 25 ,,30 सरपंचों के द्वारा नव नियुक्त सरपंच संघ साजा पदाधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि सम्पूर्ण साजा जनपद पंचायत क्षेत्र में 106 ग्राम पंचायत हैं !
आज के साजा जनपद पंचायत सभागार में उपस्थित सरपंचों के द्वारा चुनाव प्रक्रिया से सरपंच संघ साजा पदाधिकारी गठन करने के लिए  आगामी 25/12/2021दिन शनिवार को जनपद पंचायत सभागार में चुनाव के माध्यम से सम्पन्न कराने की निर्णय लिया गया है !

*अध्यक्ष सरपंच संघ श्री विजय पटेल*-आज साजा जनपद पंचायत में बैठक सभी सरपंच साथियो का लिया गया जिसमें सभी सरपंच साथियो से चर्चा उपरांत सरपंच संघ साजा संगठन के लिए चुनाव आगामी 25/12/2021को रखा गया है आप सभी साथियों से विनम्रतापूर्वक आग्रह है कि आगामी दिन तारीख में उपस्थित होकर निर्णायक फैसला लेने के लिए आप सभी जरूर उपस्थित हो !