बुलंद आवाज से पेंशन, पट्टा, आवास के प्रश्न का जवाब पर जगदलपुर विधानसभा के विधायक का आम आदमी पार्टी ने किया कार्यलय का घेराव, माँगा 5 साल का हिसाब - नरेन्द्र भवानी

बुलंद आवाज से पेंशन, पट्टा, आवास के प्रश्न का जवाब पर जगदलपुर विधानसभा के विधायक का आम आदमी पार्टी ने किया कार्यलय का घेराव, माँगा 5 साल का हिसाब - नरेन्द्र भवानी
बुलंद आवाज से पेंशन, पट्टा, आवास के प्रश्न का जवाब पर जगदलपुर विधानसभा के विधायक का आम आदमी पार्टी ने किया कार्यलय का घेराव, माँगा 5 साल का हिसाब - नरेन्द्र भवानी

बुलंद आवाज से पेंशन, पट्टा, आवास के प्रश्न का जवाब पर जगदलपुर विधानसभा के विधायक का आम आदमी पार्टी ने किया कार्यलय का घेराव, माँगा 5 साल का हिसाब - नरेन्द्र भवानी

आम आदमी पार्टी ने जगदलपुर विधायक निवास का किया घेरा पूछे सवाल जवाब देने उपस्थित नहीं हुवे विधायक निंदनीय - नरेन्द्र भवानी

जगदलपुर विधायक निवास घेराव मे तैनात पुलिस बल साथ हुई आप नेताओ के साथ झूमा झपटी विधायक से पूछे सवाल नहीं मिला कोई जवाब निंदनीय - नरेन्द्र भवानी

जगदलपुर : आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने जारी बयान मे बताया हैँ की आज बस्तर लोकसभा अध्यक्ष समीर खान की उपस्थिति मे आज आप पार्टी बस्तर जिला अध्यक्ष नरेन्द्र भवानी एवं बस्तर युवाजिलाध्यक्ष शुभम सिंह के सयुंक्त नेतृत्व मे  जगदलपुर विधानसभा के विधायक का कार्यालय का घेराव कर वादा खिलाफी का आरोप लगा सवालों पर विधायक से जवाब मांगे सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ रैली की शक्ल मे मुख्यमार्ग से होते हुवे जगदलपुर विधायक कार्यालय पहुंचे जहां पुलिस और कार्यकर्ताओ के साथ झूमा झपटी भी बहुत हुई बावजूद जिम्मेदार विधायक जवाब देने सामने नहीं आये।

भवानी ने कहा इलाज के नाम से था वादा, अच्छा बिजली व्यस्था पे था वादा, पेंशन देने का था वादा, पट्टा व घर देने का था वादा, अटल आवास, प्रधानमन्त्री आवास देने का था वादा यह सभी वादों पर काम नहीं हो रहा हैं जानकर भी जगदलपुर के जिम्मेदार विधायक ने पवित्र मंदिर जैसा विधानसभा मे नहीं माँगा जिम्मेदार मंत्रियो से जवाब, ना ही समस्या का समाधान हेतु किए अपना आवाज बुलंद।

वही बस्तर युवा जिलाध्यक्ष शुभम सिंह ने बयान मे कहा हैं कांग्रेस पार्टी जन घोषणा पत्र बना तो लेती हैं लेकिन वादों को पूरा करने मे नाकाम हैं यही कारण रहा की आज जगदलपुर विधायक जवाब देने के लायक भी नहीं हैँ क्यूंकि आज अगर विधायक महोदय कार्य किये होते तो जवाब जरूर देते बेहद निंदनीय हैं जब उन्ही की जनता उनसे सवाल करने जाती हैं और जिम्मेदार विधायक अपने दाईत्व को ना निभाते हुवे भाग जाते हैं तो इन्हे स्तीफा दे देना चाहिए।

वही ब्लॉक अध्यक्ष तरुण सेन व उत्तम शुभन्स ने भी सयुंक्त बयान मे बताया हैं की पुरे इलाको मे आम लोग का हक अधिकार से खिलवाड़ की हैं कांग्रेस के विधायक ने लोगो के हक का पेंशन नहीं दिए, लोगो के हक का इलाज नहीं दिए, लोगो के हक का बिजली नहीं दिए तो किये क्या क्यूँ किये वादा जब निभाना ही नहीं था और जब घोषणा का परिपालन हो ही नहीं रहा था तो चित्रकोट विधायक शांत क्यूँ थे उन्होंने क्यूँ विधानसभा मे यह बातें नहीं रखी बेहद निंदनीय विषय हैँ।

 12 सूत्रीय मांग - पर जगदलपुर विधायक जवाब दो :-

(1) अच्छी गुडवत्ता के साथ इलाज ( यूनिवर्सल हेल्थकेयर ) अंतर्गत स्वास्थ्य  सुविधा देने का था वादा - विधायक जी जवाब दो

(2) युवा बेरोजगारो को बेरोजगारी भत्ता देने का था वादा - विधायक जी जवाब दो

(3) सबका बिजली बिल हाफ करने का था वादा - विधायक जी जवाब दो

(4) भूमिहिन कब्ज़ाधारि परिवार को पट्टा प्रदान करने का था वादा - विधायक जी जवाब दो

(5) अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमित करने का था वादा - विधायक जी जवाब दो

(6) 60 वर्ष के अधिक आयु वालों को 1000 रुपय एवं 75 वर्ष के अधिक आयु वालों को 1500 का पेंशन देने का था वादा - विधायक जी जवाब दो

(7) महिला स्व सहायता समूहों का कर्ज माफ़ करने का था वादा - विधायक जी जवाब दो

(8) हर गरीब परिवार को प्रधानमन्त्री आवास के आवंटन का किये थे वादा - विधायक जी जवाब दो

(9) जरूरत मंद बेघर परिवार को अटल आवास देने का था वादा - विधायक जी जवाब दो

(10) शहरी क्षेत्र मे आवास हिन परिवारो को दो कमरों का मकान प्रदान करने का था वादा - विधायक जी जवाब दो

(11) नजुल जमीन के निवासी प्रत्येक परिवार को पट्टा प्रदान करने का था वादा - विधायक जी जवाब दो

(12)   चिटफंड कंपनी मे निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा वापस होगा एवं चिटफंड कंपनियों पर कार्यवाही का था वादा - विधायक जी जवाब दो

मुख्यरुप से उपस्थित :- लोक सभा अध्यक्ष समीर खान,लोकसभा सचिव तरुणा साबे बेदरकार,आर.टी.आई प्रदेश सचिव चन्द्रिका सिंह, बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी, बस्तर युवा जिलाध्यक्ष शुभम सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम शुभन्स, ब्लॉक अध्यक्ष तरुण सेन, मोहसिन खान,फूलमती कुड़ीयामी, संतोष, धनिराम, लक्की, शिवा स्वर्णकार, श्याम सोनी, हरीशचंद्र नाग,पदमा, कविता वर्मा, मंगलू बगघे, कपिल ठाकुर, अमित बघेल, रमेश बघेल, सखाराम नाग, लखन बघेल, विकास बघेल, महेश, जुगल किशोर, रोशन पॉल, रामसिंह मण्डावी एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।